प्रताप जंघेल का इशिका यादव के सा‍थ आ रहा है न्यू छत्तीसगढ़ी सॉग ‘मया बंधना’


सिनेमा। छत्तीसगढ़ी गानों में इन दिनों युवा दिलों की धड़कन बन चुके राजनांदगांव के कलाकार प्रताप जंघेल का एक और धमाकेदार वीडियो आने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘मया बंधना’ नाम के रिलीज होने वाले इस गीत को गाया है गायक आदित्य सिंह ठाकुर और गायिका कंचन जोशी ने, शब्द रचना है विरेन्द्र सिंह ठाकुर का और संगीत दिए है विवेक शर्मा ने। सोशल मीडिया के दौर में कब कौन सुपरस्टार हो जाये कुछ कह नहीं सकता है। लेकिन प्रताप नाम की खुमारी यह बयां कर रहा है कि उनका भविष्य और भी उज्जवल होने वाला है। 50 से अधिक हिट एल्बम में अभिनय करने वाले प्रताप जंघेल के साथ इस बार अभिनेत्री के तौर पर दिखाई देंगी छॉलीवुड की श्रीदेवी यानी इशिका यादव। इशिका का कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया में सुपर स्टाघर पद्मश्री अनुज शर्मा के साथ ‘राजी रानी’ एल्बम भी रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ले खूब पसंद किया।

Pratap Janghel new Chhattisgarhi song 'Maya Bandhna' is coming with Ishika Yadav

Cinema. Another explosive video of Rajnandgaon artist Pratap Janghel, who has become the heartbeat of young hearts in Chhattisgarhi songs these days, is about to come. According to information received from the sources, this song to be released named 'Maya Bandhna' has been sung by singer Aditya Singh Thakur and singer Kanchan Joshi, the composition is by Virendra Singh Thakur and music is given by Vivek Sharma. In the age of social media, no one can say when who will become a superstar. But the name Din Pratap is telling that his future is going to be even brighter. This time along with Pratap Janghel, who has acted in more than 50 hit albums, will be seen as an actress, Sridevi of Chollywood i.e. Ishika Yadav. A few days ago, Ishika's album 'Raji Rani' was also released in social media with super star Padmashree Anuj Sharma, which was well received by the audience.



देखिये प्रताप जंघेल अभिनीत वीडियो -

 




और ये भी पढ़े- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर