Has Jhan Pagli Fas Jabe हंस झन पगली फंस जबे की पूरी कहानी


हंस झन पगली फंस जबे (has jhan pagli fas jabe) सतीश जैन द्वारा निर्देशत पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म है जो 14 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित हुई थी। निर्माता छोटेलाल साहू की यह पहली मेगा बजट फिल्म है जिसमें मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, हेमलाल कौशल, आशीष सेंद्रे, पुष्पेंद्र सिंह, रवि साहू, क्रांति दीक्षित, डॉ. अजय सहाय, दिव्या यादव, हेमा शुक्ला, अमित शर्मा, संजय जैन और विक्रम राज आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

श्री शबरी फिल्म के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस झन पगली फंस जबे का निर्देशन मशहूर फिल्म मेकर सतीश जैन ने किया है जो छॉलीवुड को मोर छइंया भुइया, मया, झन भुलव मां बाप ल और लैला टिपटाप छैला अंगुठाछाप जैसे सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं। हंस झन पगली फंस में पटकथा-संवाद मनोज कुशवाहा व गीत रामेश्वर वैष्णव, गिरवरदास मानिकपुरी का है तथा संगीतकार है सुनिल सोनी। 

छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग जब-जब वेंटिलेटर में पहुंचता है, दर्शक नहीं मिलते, भारी नुकसान होता है, लागत नहीं वसूल हो पाती है तब ऐसे समय में सतीश जैन जैसे निर्देशक ऑक्सीजन का काम करते हैं। लिक से कुछ हटकर फिल्म बनाते हैं और फिर छत्तीसगढ़ी सिनेमा पटरी पर लौट आती है। सतीश जैन द्वारा निर्देशत लगभग सभी फिल्म सुपर हिट रहा। कमाई साथ ही कलाकारों को भी नाम आ शोहरत मिला। छॉलीवुड में सतीश जैन फिल्म की सफलता की गारंटी है उनकी छइंहा भुइया, मया, टूरा रिक्शवाला, झन भूलव मां बात ल, लैला टिपटाप छैला अंगुठाछाप के बाद हंस झन पगली फंस जबे भी सुपर हिट रही। 

हंस झन पगली फंस जबे फिल्म की गानों ने भी खूब धमाल मचाया, रिलीज से पहले ही गीत के बोल दर्शकों के जुबा पर चढ़ चुका था। सोशल मीडिया के दौर में सर्वाधिक देखे गये छत्तीसगढ़़ी गीत में हंस झन पगली फंस जबे का सभी गाना लोकप्रिय हुआ। 

फिल्म में कुल 7 गानें है- 

1 ए मोर जाहुरिया


 2 टुकुर टुकुर देखे

 

3 मोर पगा के कलगी

 4 मीठ मीठ लागे माय के बानी 

 5 गोरा-गोरा गाल


 6 माजा आगे माजा आगे


 7 मोर मयारू नइये


फिल्म का नाम -  हस झन पगली फस जबे

निर्देशक - सतीश जैन

निर्माता - छोटेलाल साहू

कलाकार- मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, क्रांति दीक्षित, अजय सहाय, आशीष सेन्द्रे, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज दीप, विक्रम राज, उषा विश्वकर्मा,  अनुराधा दूबे,  हेमलाल कौशल, दिव्या यादव।

कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय

कैमरा-  तोरण सिंह राजपूत

भाषा - छत्तीसगढ़ी 

Has Jhan Pagli Fas Jabe हंस झन पगली फंस जबे की पूरी कहानी- 

https://jayantsahu.blogspot.com/2018/10/blog-post_28.html

https://jayant-movies.blogspot.com/2019/04/blog-post.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर