कका जिन्दा हे रे..., दबा बल्लू और निंबू चाट ले की लोकप्रियता के बाद अब मुख्यमंत्री के लिये फेमस तकिया कलाम भी संगीतबद्ध



सिनेमा। डिजिटल मीडिया और समिटते सस्ते संसाधनों के बीच अब शौक को कैरियर बनाने में देर नहीं लगती। हाथ में मोबाइल से ही लोग कैरियर सवांर रहे है, इसके कई उदाहरण हमारे पास है जिसमें फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वाटसअप में लाखों सितारे अब अर्निंग भी कर रहे है। इस बीच एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब टिकटाक बंद हुआ था। ...खैर टिकटाक से पैसा नहीं बनता था लेकिन लोकप्रियता खूब मिलती थी। अब उसी प्लेट फार्म को अपनाते हुये छत्तीसगढ़ के कलाकार यूट्यूब, फेसबूक और इंस्टाग्राम में धमक रहे हैं। 

इसी दौर के एक बड़े नाम किशन सेन से तो परिचित ही होंगे जिनका ‘दबा बल्लू दबा’ काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद हेमलाल चतुर्वेदी ने निबू चाट ने उतारा मार ले से तहतकाका मचाया था। हाल ही में अब ‘कका जिंदा हे रे’ गीत लेकर आये है, जो कि लॉकडाउन के उपजे बेराजगारी और सरकार की नीति को लेकर हास्य और व्यंग्य की खीचड़ी है। गीत को मनोरंजन के लिए देखे तो एक बार देखने ही लायक है, दबा बल्लू और निबू चाट ले जैसा ही। 

राजश्री म्यूजिक में रिलीज हुआ कका जिंदा हे रे को तीन दिन में तीन लाख व्यूज मिले है। इनकी अपनी टीम है जो केवल मनोरंजन को ध्यान में रखकर लोगों के जुबान पर बैठने वाली तकिया कलाम को संगीतबद्ध कर सोशल मीडिया में परोसा जाता है। गीत, संगीत हो टाइम पास के लिये ठीक है जो एक समय तक याद रखा जायेगा। किन्तु वीडियो के बीच-बीच में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तस्वीर को फ्लेश किया जाता है, शायद ये गीत पूरी उन्ही के ऊपर है ऐसा बताने की कोशिश भी दिखती है। कका जिंदा हे रे, भूपेश है तो भरोसा है का ही नया ट्रेडिंग वर्शन है। सरकार के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों से अंचल में यह शब्द ‘कका जिंदा हे रे’ लोगों के जुबान पर है। अब यह शब्द संगीतबद्ध होकर और ज्यादा जन-मन में अपनी छाप छोड़गा। 

इस गीत को परिर्माजित किया है हेमलाल चतुर्वेदी ने और आवाज भी उन्ही की है। संगीत में पुष्पेन्द्र साहू, यशवंत पटेल और हेमलाल चतुर्वेदी का कमाल है। साथ ही वीडियो में जो कलाकार देख रहे है वो भी अपने आप में नामचीन है। रंगमंच के साथ ही छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी सिनेमा के दमदार अभिनेता सलीम अंसारी के साथ दबा बल्लू फेम किशन सेन नजर आ रहे हैं। 

मसखरी के बाद खरी बात:- मनोरंजन के‍ लिये देखने वालों के लिए गीत बहुत अच्छा है। संगीत और फिल्मांकन और भी बेहतर हो सकता था। जिस अंदाज में शुरूआत होता है अंत तक वीडियो कुछ कमजोर हो जाता है। हां लेकिन अब कका जिंदा हे रे को एक लाइन में बोलने वाले लोग शब्द को थोड़ा गुनगुना के कहेंगे और हेमलाल चतुर्वेदी को याद करेंगे। आगे यह भी सोचने वाली बात है कि सरकार और सरकारी जैसे चीज को थोड़ा संभल कर उपयोग करना होता है। बहरहाल आलोचना, समालोचना, समीक्षा और व्यंग्य आदि तो कार्टून आदि के माध्यम से आते रहे हैं अब गीत-संगीत के माध्यम से आया है ऐसा कहा जा सकता है।



Audio Credit 
  • Song - Kaka Jinda He Re 
  • Singer - Hemlal Chaturvedi 
  • Corus Singer -  Ajay Ratre 
  • Lyrics - Hemlal Chaturvedi  
  • Music - Pushpendra Sahu 
  • Rythem - Yashwant Patel
  • Music Composer - Hemlal Chaturvedi 
  • Audio Mixing - Ajay Ratre 
  • Recordist - Ajay Ratre
  • Recording  Studio - Rajshree Music CG

Video Credit 
  • Actor - Kishan Sen, Poonam Sahu  &  Saleem Ansari 
  • Co Actor - Ajay Ratre, Mukesh, Amitesh Ghritlahre
  • Producer - Arvind Kurre 
  • Director - Pramod Soni  
  • Screen Play - Pramod Soni
  • Dop  & Camera - Bhagwat Sahu 
  • Video Edit - Bhagwat Sahu 
  • Uploading - Ajay Ratre 
  • Language - Chhattisgarhi
  • Lable - Rajshree Music CG
  • Genre - Regional
  • Costume Designer - Arvind Kurre 
  • Makeup - Mahendra Garg
  • Supporting Member - Mr. Khilesh lasel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर