bhojpuri new video 2020 : प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज की जोड़ी का एक और भोजपुरी धमाल ‘पढ़तानी नौवा में’
bhojpuri new video 2020
पटना। भोजपुरी गीत और संगीत की दुनियाभर में चाहने वाले हैं, सोशल मीडिया के दौर में तो और ही धमाल हो रहा है। एक साथ कई वेब प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होने के कारण लोग हर कलाकार के वीडियो का आनंद ले रहे हैं।
देशबंदी का भोजपुरी संगीत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। कलाकारों को कार्यक्रम नहीं मिलने से खासे निराश है किन्तु सोशल मीडिया के दर्शकों के लिये कुछ न कुछ नया आ ही रहा है। हाल ही में मस्तमौला सुमधुर आवाज के जादूगर प्रमोद प्रेमी यादव का शिल्पी राज के साथ एक और धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है ‘पढ़तानी नौवा में’, जो खूब धमाल मचा रहा है।
bhojpuri new video 2020
प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज के आवाज में भोजपुरी की जबरदस्त मिठास है, लोकांचल की कर्कशता और ठेठ अंदाज पटना, बिहार, झारखंड ही नहीं देश से सात समुंदर पार भी गुंजती है। हाल ही में रिलीज हुआ पढ़तानी नौवा में को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने और मुधर संगीत है आर्य शर्मा का। रिलीज नई विडियो में सिंगर एक्टर प्रमोद प्रेम यादव, अभिनेत्री व मॉडल ज्योति ठाकुर भी दिखाई दे रही हैं।
भोजपुरी संगीत का सोशल मीडिया में अपना एक अलग ही ट्रेंड है जिसका टशन कभी खत्म नहीं होगा। हालांकि भोजपुरी में भी गानों के खुलापन और अभद्रता की बात उठती है लेकिन नग्नता कभी नहीं होती। मस्ती और खुलापन तो अंचल की आबोहवा में है, भला कैसे कोई रोक सकता है। दूसरी तरफ बाबा के जयकारे और छठ माई के आराधना के गीत भी इन्हीं के स्वरों में सुनते है।
ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...