फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकारों के लिये होली मिलन समारोह का आयोजन एक फिल्मी पत्रिका स्मार्ट सिनेमा की ओर से अजय सहाय फिल्म सिटी जोरा में आयोजित की गई थी। पत्रिका के संपादक की ओर से इस होली मिलन समारोह को 'होली रंग छालीवुड के संग' नाम दिया गया था। बसंत के आगमन के साथ ही प्रकृति अपनी नई कोपलों के साथ यह संकेत देता है कि पतझड़ के बाद आपके जीवन में नई खुशियां आने वाली है। उसी खुशी के उमंग और उत्साह को जीभर जी लेने का नाम है होली, होली यानी मस्ती और उमंग।
किसी भी उत्सव के उल्लास में सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान होता है। गीत, संगीत और चलचित्र के माध्यम से त्योहारों चीर स्मर्णिय सिनेमा ही बनाता है। ऐसे सिनेमा के कलाकार जब स्वयं त्योहार के रंग में रंगे तो देखना और भी काफी दिलचस्प होता है। अजय सहाय फिल्म सिटी में जुटे प्रदेशभर के सिने कलाकार बेहद खास अंदाज में होली मनाते दिखे। फिल्मी सितारें नंगाड़े की थाप पर जमकर थिरके, रंग-गुलाल में एक दूसरे को रंगते और गले मिलकर बधाई देते। कार्यक्रम में डीजे में हिन्दी गानों के साथ भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी का खूब गाना बजा। कलाकारों ने नंगाड़े के साथ फाग की बेहतरीन प्रस्तुतियां भी दी।
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 'होली रंग छालीवुड के संग' में छत्तीसगढ़ी सिने जगत के दिग्गज फिल्ममेकर सतीश जैन, मनोज वर्मा, संतोष जैन, क्षमानिधी मिश्रा और राकी दासवानी के अलावा कलाकार दिलेश साहू, राजेश अवस्थी, रवि साहू, राज साहु, देवेन्द्र जांगडे, अजय त्रिपाठी, प्रदीप कौशिक, विनोद पांडा, चांदनी पारख, किरण शर्मा, डॉ. अजय सहाय, क्रांति दीक्षित, संतोष निषाद, रीमा, राखी सिंह, निशांत उपाध्याय, उपासना, जागेश्वरी मेश्राम, उर्वशी साहु आदि सहित छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ी फिल्मकारों का होली मिलन समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से आर्शिवाद भवन में भी आयोजित की गई थी साथ ही दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने भी अपना होली मिलन समारोह का आयोजन खुशी पैलेस दुर्ग में रखा था। होली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के तमाम सिने कलाकार एक साथ जुटे और जमकर रंग-गुलाल उड़ाये। हांलाकि छत्तीसगढ़ में कलाकारों की गई संस्थाएं है जो अपने- अपने स्तर पर आयोजन करती है लेकिन कुछ खास कार्यक्रमों में एक जुटता भी नजर आता है। होली मिलन के बहाने फिल्म से जुड़े सभी लोग एक दूसरे से मिलकर रंग लगाये और शुभकामनाएं दिये।
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक, छत्तीगसगढ़ी फिल्म निर्माता, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता, छत्तीसगढ़ी फिल्म सहकलाकार, छत्तीगसढ़ी फिल्म हास्य कलाकार, छत्तीसगढ़ी फिल्म चरित्र कलाकार, छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंगर, छत्तीसगढ़ी फिल्म कैमरामेन, छत्तीसगढ़ी फिल्म एडिटर, छत्तीसगढ़ी फिल्म लेखक, छत्तीसगढ़ी फिल्म कोरियोग्राफर, छत्तीसगढ़ी फिल्म गीतकार, छत्तीसगढ़ी फिलम विरतक आदि सभी एक ही मंच के नीचे झुमते नजर आये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...