सुपर हिरो भईसा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी

आम आदमी के संघर्षों की कहानी 'सुपर हिरो भईसा'


सुपर हिरो भईसा



  • फिल्म- सुपर हिरो भईसा
  • प्रोडक्शन कंपनी- कलश फिल्म
  • निर्देशक- कैलाश जानवावाला
  • निर्माता- पवन गांधी
  • लेखक व सह निर्माता- कैलाश जानवावाला
  • गीतकार- लक्ष्मण मस्तुरिया, रामेश्वर वैष्णव, लक्ष्मीनारायण कुंभलकर, कैलाश जानवावाला
  • संगीत- सुनील सोनी, मुनमुन, मीनाक्षी, देवऋषि पिल्लई
  • छायांकन- वासु मोहन
  • संपादन- सुनील वर्मा
  • कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय, गजेंद्र कुंभलकर, नंदू तांडी
  • कलाकार- पवन गांधी, माहेश्वरी, अयात शेख, रजनीश झांझी, चोवाराम साहू, अजय यादव, नरेंद्र काबरा, सुरेश शर्मा, रवि निषाद, सुधा जांगड़े, उर्मिला साहु, किशोर जैन, सुमन कश्यप, शिव दिवाकर।
  • रिलीज- 11 अक्टूबर 2019
  • भाषा- छत्तीसगढ़ी


सुपर हिरो भईसा

कलश फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित सुपर हिरो भईसा बनकर काफी दिनों से तैयार है और हाल ही में इसके रिलीज की नई तिथि की घोषणा हुई जिसके अनुसार यह फिल्म आने वाली अक्टूबर माह के 11 तारीख को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक है कैलाश जानवावाला और निर्माता तथा नायक की भूमिका में है पवन गांधी। अब तक की बनी छत्तीसगढ़ी फिल्मों को देखे तो यह वाकई नई कान्सेप्ट है और अपने नाम के कारण ही काफी सुर्खियों में है। दर्शक बड़ी बेशब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है आखिर सुपर हिरो भईसा नाम क्यों रखा गया है? क्या है इसकी कहानी? सूत्रों की माने तो फिल्म एक सामाजिक बुराई को लेकर बनाई गई है जिसका नायक अन्याय के खिलाफ लड़ता है। आगे की स्टोरी तो फिल्म देखने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी फिलहाल यही मान कर चलते है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता हुआ सुपर हिरो भईसा समाज में कुछ नया संदेश देकर जायेगा।
सुपर हिरो भईसा में अहम किरदार की बात करे तो पवन गांधी, प्रिति माहेश्वरी, अयात शेख, रजनीश झांझी, चोवाराम साहू, अजय यादव, नरेंद्र काबरा, सुरेश शर्मा, रवि निषाद, सुधा जांगड़े, उर्मिला साहु, किशोर जैन, सुमन कश्यप और शिव दिवाकर की दमदार भूमिका है। 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में कैलाश जानवावाला की कहानी और निर्देशन के कमाल के साथ ही लक्ष्मण मस्तुरिया, रामेश्वर वैष्णव और लक्ष्मीनारायण कुंभलकर की गीतों को सुनील सोनी के मधुर संगीत में कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, गजेंद्र कुंभलकर और नंदू तांडी की परिकल्पना दिखेगी। वासु मोहन का छायांकन और सुनील वर्मा की संपादन में कलाकारों की खूबसूरत अदाकारी दर्शकों को कितना पसंद आयेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा।

सुपर हिरो भईसा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर