मन कुरैशी, आकाश सोनी और एल्सा घोष फिल्म महूं कुंवरा तहूं कुंवारी में
महूं कुंवारा तहूं कुंवारी की कहानी लिखी है नीरज विक्रम ने
- Film - Mahun kuwara tahu kuwari
- Director - Manoj Verma
- Producer - Rocky Daswani, Manoj Verma, Neeraj Vikram
- Cast - Maan Qureshi, Akash Soni, Elsa Ghosh, Mahira Khan, Sanjay Mahanand, Nishant Upadhyay, Pushpendra Singh, Anuradha Dubey, Anjali Singh, Raju Sharma
- Music - Sunil Soni
- Story and Screenplay - Neeraj Vikram
- Dialogues - Manoj Verma
- Choreographer - Nishant Upadhyay
- Editing - Tulendra Patel
- Camera- Toran Rajput
- Production Company - SJS Motion Pictures
- Language- Chhattisgarhi
- Release- April 26, 2019
महूँ कुँवारा तहूँ कुँवारी
- फ़िल्म- महूं कुंवारा तहूं कुंवारी
- निर्देशक- मनोज वर्मा
- निर्माता- रॉकी दासवानी, मनोज वर्मा, नीरज विक्रम
- मुख्य कलाकार- मन कुरैशी, आकाश सोनी, एल्सा घोष, माहिरा खान, संजय महानंद, निशांत उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह, अनुराधा दुबे, अंजली सिंह, राजू शर्मा
- संगीत- सुनील सोनी
- कहानी एवं पटकथा- नीरज विक्रम
- संवाद- मनोज वर्मा
- कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय
- संपादन- तुलेन्द्र पटेल
- कैमरा- तोरण राजपूत
- प्रोडक्शन कंपनी- एसजेएस मोशन पिक्चर्स
- भाषा- छत्तीसगढ़ी
- रिलीज- 26 अप्रेल 2019
फीचर डेस्क रायपुर। SJS मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी छत्तीसगढ़ के मशहूर निर्देशक मनोज वर्मा के निर्देशन में कंप्लीट हो चुकी है। मनोज वर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक बड़ा नाम है जिनकी फिल्में काफी अच्छी कमाई करती है साथ ही कहानी और गीत संगीत पर भी वे बहुत अच्छा काम करते है। मनोज वर्मा को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहला किशोर साहू सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
फिल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी की कहानी और पटकथा तैयार किये है बालीवुड के मशहूर लेखक नीरज विक्रम ने जिनकी कई सीरियल काफी हिट रही है। नीरज विक्रम की कलम की जादूगरी लोग सोनपरी, शरारत, शाका लाका बूम बूम और मोटू पतलु जैसे धारावाहिकों में देख ही चुके है। स़ूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज विक्रम ले फिल्म की कहानी और पटकथा हिन्दी में तैयार किये थे जिसे छत्तीसगढ़ी में रूपांतरित करवाया गया है। फिल्म का संवाद स्वयं निर्देशक मनोज वर्मा ने लिखे हैं। फिल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी छत्तीसगढ़ी की बड़ी बजट की फिल्मों में से है जिसके निर्माता है रॉकी दासवानी जो कि मया, टूरा रिक्शावाला, लैला टिपटॉप छैला अंगूठाछाप जैसे फिल्मों का निर्माण कर चुके है।
फिल्म की कहानी अच्छा स्तर का होगा इस बात की उम्मीद की जा सकती है क्योकि नीरज विक्रम काफी अनुभवी और सफल लेखक है। मोट पटलू जैसे कार्टून कैरेक्टरों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं पर वे हास्य और व्यंगात्मक पटकथा से समाज पर आघात करते आ रहे है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह से हास्य प्रधान है। जिसमें दो दोस्तों की कहानी बताई गई है। दोनो दोस्त किसी कारण से एक ही शहर में एक साथ रहने जाते है और किराये का मकान लेने के लिये उन्हे पति पत्नी बनना पड़ता है। वे जिसके घर में रहते है उनकी खूबसूरत बेटी है। दोनो उस लड़की के प्यार में पड़ जाते है। अब समस्या दूसरे दोस्त के लिये है जो लड़की बना हुआ है। दोनो अपने-अपने तरीके से चक्कर चलाते है। पूरी फिल्म में दोनो ही प्यार को पाने के लिए चक्कर पे चक्कर चलाते है। यही प्यार का चक्कर दर्शकों को काफी गुदगुदाते है। कहानी धीरे—धीरे आगे बड़ती है और एक दोस्त कुर्बान हो जाता है। यही से स्टोरी का क्लामेक्स शुरू होता है, अब आगे की स्टोरी तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि प्यार में कौन जीता और कौन हारा।
अब कलाकारों की बात की जाए तो फिल्म में नायक की भूमिका में है मन कुरैशी और आकाश सोनी वही नायिका है एल्सा घोष। अन्य किरदारों में है पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे, संजय महानंद, हेमलाल कौशल, अंजली चौहान और निशांत उपाध्याय।
फ़िल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी 26 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के पोस्टर का अनावरण 6 अप्रेल को नगर के फोटो पत्रकारों द्वारा किया गया जिसमें सर्वश्री गोकुल सोनी (नवभारत), विनय शर्मा (फ्री लांसर), नरेंद्र बंगाले (वेब पोर्टल), शारदा दत्त त्रिपाठी (दैनिक भास्कर), महादेव तिवारी (अमृत संदेश), रूपेश यादव (हितवाद) किशन लोखंडे, (हरिभूमि), त्रिलोचन मानिकपुरी (पत्रिका) और श्रीकांत मेश्राम (सेंट्रल क्रॉनिकल) के अलावा कई अन्य मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...