Toora Chaiwala to be released on 19 October

19 अक्टूबर को रिलीज होगी 'टूरा चायवाला'






राजेश अवस्थी प्रोडक्शन हाउस की मल्टीस्टार्र फिल्म टूरा चायवाला बन कर तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्देशक राजेश अवस्थी अपनी फिल्म को अक्टूबर माह में दशहरा के अवसर पर रिलीज करने वाले है। फिल्म टूरा चायवाला नाम से ऐसा भान होता है कि राजनीति से प्रेरित है किन्तु फिल्म की असल कहानी में राजनीति से कोई लेना देना नहीं। 

 




कहानी शुरू होती है देवराज यानी अनिल शर्मा के घर से जो कि एक बिल्डर है जिसे जमीन की भूख है। देवराज जो ठान लेता है उसे पूरा करके ही दम लेता है। जमीन का शौक रखने वाले देवराज के साथ है रजनीश झांझी जो कि विक्रम राणा पुलिस अफसर की भूमिका में है। फिल्म में सबसे अहम किरदार में है महशूर कलाकार संजय बत्रा यानी भाई साहब है जिसके आने के बाद फिल्म की कहानी नई मोड़ लेती है। 



अब देखना है राजेश अवस्थी यानी टूरा चायवाला के रूप में अपनी जमीन को भूमाफियाओं के चंगूल से कैसे बचाते है। फिल्म में तेजल चौधरी, सलीम अंसारी, पुष्पांजलि शर्मा, बोचकू निषाद, उवर्शी साहू और प्रमोद ताम्रकार है। फिल्म में संगीत है सुनील सोनी और गीत लिखे है चंद्रप्रकाश सोनी, के. रामटेके, धर्मेंद्र निर्मल और स्वर दिये है सुनील सोनी, अल्का चंद्राकर, मुनमुन, राजेश अव​स्थी ने।





Toora Chaiwala to be released on 19 October

  • Cast : Rajesh Awasthi, Sanjay Batra, Tejal Chaudhary, Anil Sharma, Rajnish Jhanjhi, Salim Ansari, Pushpanjali Sharma, Bhochku Nishad, Urvashi Sahu, Pramod Tamrakar.
  • Music : Sunil Soni
  • Lyrics : Krish, Chandraprakash, Dharmendra, Tikam Sen
  • Director : Rajesh Awasthi
  • Producer : Ashish Sharma, Rajesh Awasthi
  • Banner : Aashi Films, in Association With Rajesh Awasthi
  • DOP : Toran Siddharth Rajput
  • Choreographer : Nishant Upadhyay
  • Music on : SRK MUSIC

 


  


नोट- उपरोक्त फोटोग्राफ मूवी ट्रेलर स्क्रीनशॉट से ली गई है जिसका उद्देश्य फिल्म के विषय में जानकारी आम जनों तक पहुंचाना हैै।​ फिल्म टूरा चाय वाला की पूरी टीम को बेहतरीन कार्य के लिये बधाई...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर