5 बड़ी छत्तीसगढ़ी फिल्में देखकर बिताये गर्मी की छुट्टियां, ताबड़तोड़ मनोरंजन होगा समर में

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


सिनेमा। गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए कुछ लोग शहर से बाहर जाते हैं तो कुछ अपने शहर में ही मनोरंजन का दूसरा विकल्प देखते हैं। और जो छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने के शौकिन हैं उनको तो कही और जाने कि जरूरत नहीं है क्योंकि पांच बड़ी फिल्में इस समर में ताबड़तोड़ मनोरंजन करने को आ रहा है।

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


तो देखिये 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ जो कि छोटेलाल साहू की फिल्म है इसे डायरेक्ट किये है छॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्देशक सतीश जैन ने। इस फिल्म में पहली बार बतौर नायक मशहूर यूट्यूबर अमलेश नागेश, एल्सा घोष के साथ डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही ले सूरू होगे मया के कहानी में सुरेश गोन्डाले, शीतल शर्मा, उपासना वैष्णाव, संगीता निषाद, अंजली चौहान, पप्पू चंद्राकर, मनोज जोशी, अनिल सिन्हा, घनश्याम मिरझा, डॉ. अजय सहाय, जयराम भगवानी, विशाल साहू आदि की दमदार अदकारी भी देख पायेंगे। बाकी, फिल्म का हाल आपको सिनेमाघर में जाने के बाद ही पता चलेगा। 

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


इसके बाद 26 मई को ‘अतरंगी’ आने वाला है जो कि पावन गुप्ता की फिल्म है। यह फिल्म एक सामाजिक समस्या को लेकर बनाई गई जिसमें बच्चों और किसानों की हक की बात होती है। पहली बार इस फिल्म में बाल कलाकारों की लंबी भूमिका दिखाई दे रही है। फिल्म में अहम किरदार में उर्वशी साहू, योगेश अग्रवाल, रजनीश झांझी, संतोष सारथी, विक्रम राज, नकुल महलवार, चंचल साहू, किरण वर्मा, मंजू लता राठौर, नेतराम श्रीवास, प्रकाश ताम्रकार आदि की भी विशेष भूमिका है।

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


इसके बाद 9 जून को ‘वैदेही’ आने वाला है तो कि मनीष मानिकपुरी द्वारा निर्देशित है। बताया जा रहा है कि इसमें महिला सशक्तिकरण की कहानी को प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी एक सामाजिक विषय पर सकारात्मक पक्ष रखता है। इस फिल्म से विशाल डेब्यू करने जा रहा है, साथ में हैं अभिनेत्री काजल सोनबेर और श्रद्धा पाणिग्रही जो कि ओडिसा की है। फिल्म की कहानी 9 जून के बाद पता चलेगा। अन्य कलाकारों की बात करे तो रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पांडा, अंजलि सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज भी दमदार भूमिका में नजर आयेंगे।

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


 इसके बाद 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ आने वाला है जो कि अनुपम भार्गव द्वारा निर्देशित फिल्म है इसके निर्माता है विवेक कंदेले। छॉलीवुड में अनुपम भार्गव के टेस्टा से सभी बखूबी वाकिफ हैं, जी हां वे हास्य और मनोरंजन से भरपूर फिल्म बनाते हैं। फिल्म में अहम किरदार में नजर आयेंगे दिलेश साहू, अनिरूद्ध ताम्रकार, काजल सोनबेर, दिया वर्मा साथ ही अमित गोस्वामी, अमन चंद्राकर के साथ अनुपम भार्गव को भी आप शानदार भूमिका में देखेंगे।

अपकमिंग मूवी : छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 5 मई से ‘ले सुरू होगे मया के कहानी’ 26 मई को 'अतरंगी', 9 जून को 'वैदेही', 16 जून को ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’, 23 जून को 'राधेश्याम' आने वाला है


इसके बाद 23 जून को ‘राधेश्याम’ आने वाली है जो कि अभिषेक सिंह की फिल्म है। बताया जा रहा है कि राधेश्याम एक एक्शन, कोमेडी औऱ रोमांस से भरपूर पारिवारिक फ़िल्म है। इस फिल्म में आप दिलेश साहू के साथ लक्ष्यित झांझी को बतौर नायक देखेंगे जो कि छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार रजनीश झांझे के बेटे हैं। सृष्टी देवांगन, गरिमा शर्मा, जीत शर्मा और रीचा शर्मा भी है साथ ही बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय की इस फिल्म में विशेष भूमिका है।

5 बड़ी छत्तीसगढ़ी फिल्में देखकर बिताये गर्मी की छुट्टियां, ताबड़तोड़ मनोरंजन होगा समर में


तो ये है, समर में आपका मनोरंजन करने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जो कि सिनेमाघरों में निर्धारित तिथि को प्रदर्शित होगी। जो तारीख प्रोडक्शन टीम आधिकारिक रूप से बताये गये वो पूर्व निर्धारित है लेकिन उसमें समय रहते फेर बदल भी हो सकता है। फिल्म के रिलीज का अपडेट लेते रहे और हां सोशल मीडिया में आप ‘ले सुरू होगे मया के कहानी, अतरंगी, वैदेही, खाटी मितान कृष्णा अनुज और राधेश्याम’ का ट्रेलर सहित गानों का भी आनंद लेते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर