खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है

खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है



सिनेमा। छत्तीसगढ़ी फिल्म खाटी मितान कृष्णा अनुज 16 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। कंदेले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन किये है अनुपम भार्गव ने जो कि छॉलीवुड में हास्य और गुदगुदी के शहंशाह है।  

खाटी मितान कृष्णा अनुज वैसे तो 16 जून को रिलीज हो ही रहा है लेकिन इससे पहले देखते हैं आधिकारिक ट्रेलर, क्या कुछ खास है इस फिल्म में- 
फिल्म में दो नायक है कृष्णा और अनुज यानी दिलेश साहू व अनिरूद्ध ताम्रकार, तो जाहिर है दो नायिका भी होंगी, जी हां काजल सोनबेर और दिया वर्मा दो नायिका है। दोस्ती की मिसाल पेश करता हुआ कहानी उन दोनों पर ही घुमती है। थोड़ा प्यार और रोमांस थोड़ा एक्शन और मारधार। और बाकी कसर शर्मा सिंह बघेल यानी अनुपम भार्गव के हसगुल्ले आपका भरपूर मनोरंजन करेगा।

खाटी मितान कृष्णा अनुज का ट्रेलर व गाना सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो चुका है, आइये अब गानों को देखते है-  
अनुराग शर्मा की आवाज में है जिसे मधुर संगीत से सजाया है मनोहर यादव ने। इस गाने में दिलेश साहू, अनिरूद्ध ताम्रकार, काजल सोनबेर, दिया वर्मा को प्रेम रंग में रंगा दिखाया गया है।
खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है


मोनिका वर्मा, तोशांत लोधी के स्वर में है जिसे लिखी है मोनिका वर्मा ने। इस गीत को दिलेश साहू और काजल सोनबेर पर फिल्माया गया है।
खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है


अनुराग शर्मा की आवाज में इमोशनल गाना है। जिसमें दिलेश साहू और अनिरूद्ध ताम्रकार का शानदार अभिनय देखने को मिलता है।
खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है


अनुराग शर्मा की आवाज में रोमांटिक सांग है जिसे लिखा है अनुपम भार्गव ने और अनिरूद्ध ताम्रकार व दिया वर्मा पर इसे फिल्माया गया है।
खाटी मितान कृष्णा अनुज : हास्य से भरपूर, मित्रता की मिसाल पेश करता, जवां दिलों को धड़काता-गुदगुदाता मनोरंजक छत्तीसगढ़ी फिल्म है


  • फिल्म : खाटी मितान कृष्णा अनुज
  • निर्देशक : अनुपम भार्गव
  • निर्माता : विवेक कंडेल
  • कलाकार : दिलेश साहू, काजल सोनबेर, अनिरुद्ध ताम्रकार, दीया वर्मा, अनुपम भार्गव, लतीश भांगे, डॉ.अजय सहाय, पुष्पेंद्र सिंह, अमित गोस्वामी, अमन चंद्राकर आदि।
  • कहानी : अनुपम भार्गव 
  • संगीत : मनोहर यादव, संतोषी लोधी, मोनिका वर्मा
  • डीओपी : राज ठाकुर
  • कोरियोग्राफर : शिवेश दीप, आर्यन पांडे (अज्जू)
  • संपादन : गौरांग त्रिवेदी
  • सहायक निदेशक: उमाशंकर चतुर्वेदी
  • प्रोडक्शन : कंडेले फिल्म्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर