छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही 9 जून से सिनेमाघरों में... नारी सशक्तिकरण पर बनी एक बेहतरीन फिल्म



सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट, 24 फ्रेम प्रोडक्श्न के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘वैदेही’ अब 9 जनू 2023 को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्मी का निर्देशन किया है मनीष मानिकपुरी ने जो कि छॉलीवुड में ‘मार डारे मया म’ जैसे बे‍हतरीन फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म वैदेही के निर्माता है सी. के. पटेल, सह-निर्माता सतीश जाडवानी और कार्यकारी निर्माता स्वाति मानिकपुरी है।

इस फिल्म से एवरग्रीन विशाल डेब्यू करने जा रहे है साथ ही श्रद्धा पाणिग्रही और काजल सोनबर अहम किरदार में नजर आयेंगे। अन्य‍ कलाकारों में रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पांडा, अंजलि सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज आदि की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा।



सूत्रों की माने जो यह नारी सशक्तिकरण पर बनी छत्तीसगढ़ की एक बेहतरीन पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म है। जो 2023 में कम्पलीट हो चुका था, और कई बार इसके प्रदर्शन डेट की भी खबरे आ रही थी लेकिन अब फाइनली 9 जून 2023 से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

मनीष मानिकपुरी छॉलीवुड का अनुभवी निर्देशक है उन्होटने कई फिल्मों में सहायक निर्देशन का काम कर खुद को तरासा है। उनके परिवार में माता-पिता भी कला से जुड़े रहे है छत्तीसगढ़ी लोक कला में उनका बड़ा नाम है, नवलदास मानिकपुरी और अनुसुइया मानिकपुरी जी का सानिध्य उनको बचपन से मिला है।



छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के गानें व कुछ सीन सोशल मीडिया में अपलोड हो चुका है जिसमें स्कूल लाइफ के लव और रोमांस को दिखाया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह नारी सशक्तिकरण पर बनी छत्तीसगढ़ की एक पारिवारिक फिल्म है। खैर जो भी हो फिल्म की कहानी से पर्दा तो प्रदर्शन के बाद ही उठेगा। बहरहाल इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अभिनेता एवरग्रीन विशाल के लिये परीक्षा की घड़ी है साथ ही अभिनेत्री काजल सोनबेर को छॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिये एक हिट फिल्म की प्रतिक्षा है।
 
  • फिल्म : वैदेही
  • प्रोडक्शन : सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट, 24 फ्रेम प्रोडक्शन
  • निर्देशक : मनीष माणिकपुरी 
  • कलाकार : एवरग्रिन विशाल, श्रद्धा पाणिग्रही, काजल सोनबर, रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पांडा, अंजलि सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज...
  • निर्माता : सी. के. पटेल
  • सह-निर्माता : सतीश जाडवानी
  • कार्यकारी निर्माता : स्वाति मानिकपुरी
  • लेखक/ निर्देशक : गंगा सागर पांडा
  • डीओपी : सिद्धार्थ सिंह
  • गीत : नवलदास मानिकपुरी, संजय मैथिल, मो. सफर, मोनिका
  • संगीत : सोम दत्त पांडा, परवेज खान, तोशांत-मोनिका
  • संपादक : रितेश दास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर