छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन सुन मया के धुन की आई नई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी

छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन सुन मया के धुन की आई नई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी
छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन सुन मया के धुन की आई नई रिलीज डेट


सिनेमा। हास्य और रोमांस से भरपूर बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढी फिल्म, ‘सुन सुन मया के धुन’ 17 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है। सतीश देवांगन के निर्देशन में बनी मनोरंजक फिल्म में ज्ञानेश हरदेल, मोनिका वर्मा, रजनीश झांझी, चंदन सिंह, सरला सेन, अंजलि चौहान,  संतोष निषाद, उर्वशी साहू आदि की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा।

वन लाइन स्टोरी- फिल्म की कहानी से पर्दा तो 17 फरवरी को ही उठेगा, बहरहाल ट्रेलर से अंदाजा लगाये तो लव और रोमांस के साथ एक्शन और हास्य का तड़का भी देखने को मिलेगा। निर्माता एवं अभिनेता ज्ञानेश हरदेल प्या‍र के तराने के साथ हाथ-पैर भी खूब चलाते दिख रहे है। वहीं मोनिका वर्मा से प्रेम की लाजवाब संवाद के साथ संतोष निषाद का हास्य की फूलझड़ी दर्शकों के फूल मनोरंजन की गारंटी लेकर आ रहे हैं। साथ ही रजनीश झांझी, सरला सेन, अंजलि चौहान और उर्वशी साहू जैसी अनुभवी कलाकार फिल्म के ड्रामा को और स्ट्रांग करते है। गीतों में कुछ अलग करने की कोशिश की गई, हिन्दी और रैप धुन पर दर्शक झुमने लगेंगे।

  • फिल्म - सुन सुन मया के धुन
  • निर्देशक - सतीश देवांगन
  • निर्माता - ज्ञानेश हरदेल
  • पटकथा - ज्ञानेश हरदेल, सतीश देवांगन 
  • सह निदेशक - अमर तिवारी
  • डीओपी - पवन रेड्डी, अंकित
  • संपादन - सतीश देवांगन
  • कोरियोग्राफर - नंदू टांडी, शिवेंद्र कटलम
  • मेकअप - मुराद खान, विलास राउत, संजय सिंह
  • एक्शन डायरेक्टर - संजू साहू
  • कलाकार - ज्ञानेश हरदेल, देवेंद्र साहू, मोनिका शर्मा, आभा देवदास, रजनीश झांझी, नकुल महलवार, संतोष निषाद, राजू पांडे, डॉ. चंदन सिंह, राजू चंद्रवंशी, अंजली सिंह, सरला सेन, उर्वसी साहू, स्वीटी मस्के, अनिल अग्रवाल, राम कुमार चौहान आदि।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर