मार्क फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले धर्मेंद्र चौबे के‍ निर्देशन में बन रही है फिल्म ‘दुल्हन पिया की’

  • अभिनेत्री काजल सोनबेर को गवन के बाद फिर मिला बड़ा आफर, रियाज खान और अंशुल चौबे के साथ दुर्ग-भिलाई में चल रही है फिल्म की शूटिंग 
  • छॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री संजू साहू और कॉमेंडी किंग प्रदीप शर्मा की होगी विशेष भूमिका

cg film dulhan piya ki

सिनेमा। छत्तीसगढ़ी फिल्म को नई ट्रेंड में देखने वालों के लिये इन दिनों कई फिल्म कतार में है। लगभग आठ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, साल के अंत तक तीन फिल्में प्रदर्शित होगी और लगभग इतनी फिल्म की अभी शूटिंग जारी है। 

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मार्क फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले धर्मेंद्र चौबे के‍ निर्देशन में छत्तीसगढी फिल्म ‘दुल्हन पिया की’ की शूटिंग दुर्ग भिलाई के आसपास के गांव में चल रही है। 

दुल्हन पिया की का मुहूर्त 10 अक्टूबर को दुर्ग के एक मंदिर में डॉ. गणेश पांडेय अंतर्राष्ट्रीय-पारम्परिक नाड़ी वैद्य व समाजसेवी के हाथों हुआ था। अभी वर्तमान में इस फिल्म का सेकेंड शेडयूल दुर्ग के थनोद और डगनिया के आसपास के गांव में लगा है जहां ड्रामा शूट किया जा रहा है। 

फिल्म में अहम किरदार की बात करें तो रियाज खान, काजल सोनबेर, अंशुल चौबे, प्रदीप शर्मा, विनायक अग्रवाल, ललित उपाध्याय, नरेंद्र काबरा, संजू साहू व सुधा जांगड़े की दमदार भूमिका है। फिल्म का निर्माण मार्क फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और निर्देशक है छॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र चौबे और कैमरामेन है राहुल।

फिल्म की स्टोरी का खुलासा फिलहाल अभी नहीं कर सकते है लेकिन सोशल मीडिया में आ रही शूटिंग पीक और वीडियो से अंदाजा लगाये तो कहानी पूरी तरह पारिवारिक हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। छॉलीवुड के कॉमेडी किंग प्रदीप शर्मा को एकदम नये रूप में दिखाया गया है। साथ ही फिल्म का नायक रियाज खान और बहुत ही सिनियर कलाकार विनायक अग्रवाल को आप संगीतज्ञ के रूप में देखेंगें। 

वीडियो एलबम के बाद फिल्म गवन से छॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री काजल सोनबर को फिल्म ‘दुल्हन पिया की’ में नायिका के किरदार में पुन: देखेंगे। पारिवारिक कहानी होने का सस्पेंनस इस बात से भी खुलता है कि काजल को शादी के जोड़ों में दिखाया गया है, वे मंदिर में प्रदीप शर्मा के साथ पूजा करती दिख रही है। फिल्म में अभिनेत्री संजू साहू भी कुछ अंतराल के बाद सहायक कलाकार के रूप में पुन: वापसी कर रही हैं। वैसे संजू साहू एक सदाबहार अभिनेत्री है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की दुनिया में जो अदाकारी का लकीर संजू ने खीचा है शायद ही कोई और उस मुकाम तक पहुंच पायेगा। बहरहाल अभी तो शूटिंग शूरू हुआ है कहानी से पर्दा धीरे-धीरे उठाते रहेंगे। और हां धर्मेंद चौबे जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म का निर्देशन कर रहे है तो निश्चित ही बड़ा धमाल और कमाल होगा।

 












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर