छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया : भूलन द मेज के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा

भूलन द मेज के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने छॉलीवुड को दी यादगार पार्टी 
भूलन द मेज के नाम रहा 16 नवंबर 2021 की शाम, जुटे कला जगत की कई बड़ी हस्तियां 

bhulan the maze


सिनेमा। इन दिनों छॉलीवुड के नाम की देश-दुनिया में खूब चर्चा है, छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म  भूलन द मेज को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा चुका है। साथ ही देशभर की अनेक फिल्म महोत्सव में बड़ी सराहना के साथ सम्मान प्राप्त कर चुका है। आये दिन इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया में फिल्म की समीक्षात्मक लेख पढ़ने को मिलता है। 

film bhulan the maze

भूलन द मेज के निर्माता और निर्देशक है मनोज वर्मा जिसने छॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्म दिये है। मनोज वर्मा को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में योगदान लिये प्रदेश सरकार द्वारा किशोर साहू सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। स्क्रीशनप्ले और संपादन भी मनोज वर्मा का है संगीत दिये सुनील सोनी और गीत लिखे है मीर अली मीर व प्रवीण प्रवाह ने, कला निर्देशक है जयंत देशमुख। फिल्म में एक और बड़ी बात है कि इसमें जो टाइटल सांग है उसका संगीत बॉलीवुड के महान कलाकार कैलाश खेर ने कंपोज किया है। 

film bhulan the maze


फिल्म की अहम किरदारों की बात करे तो ओमकार दास मानिकपुरी यानी नत्था के अलावा अनिमा पगारे, मुकेश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, अशोक मिश्रा, आशीष सेन्द्रे, पुष्पेन्द्र शर्मा, संजय महानंद, सलीम अंसारी, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, उषा विश्वकर्मा, सेवकराम यादव, हेमलाल कौशल आदि की दमदार भूमिका है। फिल्म भूलन द मेज को छत्तीसगढ़ के वनांचल जिला गरियाबंद के गांवों में फिल्माया गया था। हालांकि यह फिल्म अब तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हुई है। देश विदेश में प्रसिद्धी पाने के बाद छत्तीसगढ़ के दर्शकों की उत्सुकता फिल्म को देखने की बड़ती जा रही है। 

film bhulan the maze


हाल ही में फिल्ममेकर मनोज वर्मा ने फिल्म की सफलता से गदगद होकर छॉलीवुड से जुड़े तमाम लोगों के लिये शहर के निजी होटल में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में फिल्म के कलाकारों के अलावा कई अन्य कलाकार भी मौजूद थे। 16 नवंबर की शाम को यादगार बनाते हुये मनोज वर्मा ने भूलन द मेज की सफलता और सम्मान के लिये सभी का धन्यवाद कहा। इस अवसर पर फिल्म का ट्रेलर भी भव्य स्क्रीन पर दिखाया गया। साथ ही फिल्म से जुड़ी यादगार तस्वीर जिसमें शूट टाइप व अवार्ड आदि को प्रदर्शित किया गया था। 

film bhulan the maze


जनता व कलाकारों के लिये भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने फिल्म भूलन द मेज को 14 अप्रैल 2022 से सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की घोषणा की। तो इंतजार कीजिए 14 अप्रेल का जब अपने नजदीक के सिनेमाघरों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्ते फिल्म भूलन द मेज प्रदर्शित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर