Amrita Kushwaha अमृता कुशवाहा CG Famous Actress


नवोदित अभिनेत्री अमृता कुशवाहा राजधानी रायपुर के मोवा की रहने वाली है और उनका स्कूली शिक्षा भी वही हुआ। वे इन दिनों कामर्स विषय के साथ दुर्गा कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। अमृत कुशवाहा के भीतर कलाकारी का गुण तो शुरू से ही था लेकिन वह परवान तब चड़ा जब उनको कोरोनाकाल ने घर बैठने को मजबूर कर दिया। ऐसे में टाइमपास के लिये टिकटाक एप बड़ा माध्यम था। एक के बाद एक कई वीडियो वायरल होने से उनका हौसला बड़ता गया है तभी अचानक भारत में टिकटाक बंद हो गया। तब कुछ दिनों के लिये मायूसी जरूर हुई लेकिन पेरेंटस और फ्रेंडस के सपोर्ट से संबल मिला। जिसका सुखद परिणाम आज उनके पास कई हिट वीडियो एल्बेम के रूप में है। 


सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा की शानदार आवाज में ‘चंदा चकोरी’ एल्बम में उनकी बहुत ही सुंदर अदाकारी देखने को मिला। गीत काफी पापूलर हुआ। उसके बाद अनुपम और कंचन जोशी की दिलकश आवाज में खूबसूरत गीत ‘जिनगी के दसना’ में भी अमृता ने बेहतरीन काम किया। फिर आयी सुआ गीत की बारी जिसमें उनके साथ धनलक्ष्मी, स्वीटी, और दिव्या भी थी। इसके अलावा रक्षाबंधन के अवसर पर आया गीत ‘ओ बहिनी’ आदि ने अमृता कुशवाहा को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नई पहचान दिलाई। 


सितारे केवल बड़े पर्दे के सिलवर स्क्रीन पर चमकने वाले कलाकार ही नहीं होते बल्कि असल काबलियत तो अपने दम पर वीडियो वायरल करवाने से होती है और यह अदा अमृता में खूब है। इस बात का साक्ष्य उनका इंस्टा अकाउंट है जहां लाखों फैंस फालोवर हर अंदाज को सिर आंखों पर बिठाते हैं। बहरहाल अमृत कुशवाहा को छॉलीवुड में उनके बेहतर सिने कैरियर के लिये हमारी पूरी टीम की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 


 




अमृत कुशवाहा की जीवनी

  • नाम - अमृत कुशवाहा
  • पता –  मोवा, रायपुर छत्तीसगढ़ 
  • विधा – अभिनय, डांस
  • शिक्षा – स्नातक

अमृत कुशवाहा की तस्वी‍र | अमृत कुशवाहा का वीडियो | अमृत कुशवाहा का इंस्टाग्राम | अमृत कुशवाहा का फेसबूक | अमृत कुशवाहा का यूट्यूब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर