आज 10 मई को नियत तिथि में ‘अंजोर’ Youtube channel में उनका नया गीत आमा के चानी-चानी रिलीज हुआ। इस गीत को अपने मुधर स्वर में गाये है स्वर्णा दिवाकर और अनुराग शर्मा, संगीत है संतोष दिवाकर जी का। जितनी सुदंर शब्द रचना है उतनी ही शानदार Music composition भी, जिसमें राम कुमार साहू और प्रफुल्ल बेहरा के अनुभव का कमाल खूब दिख रहा है।
Songs & music के साथ ही फिल्मांकन भी बहुत बढि़या तरीके से किया गया है। दर्शक तो गाने का ट्रेलर देखकर ही दिवाना हो गये थे, तो सोचिये पूरा गाना आने के बाद क्या हाल हुआ होगा...। अपलोड होते ही कुछ घंटों में दस हजार व्यूह पार हो गया था, दनादन बढ़ता ही जा रहा है। इसमें सबसे खास बात कलाकारों का भाव अभिनय है जिसमें नन्हे–नन्हे बच्चों ने गीत को गजब का निभाया है।
‘आमा के चानी-चानी, गोंदली के डीर..., पानी गिरे झमाझम डोंगरी के तिर..., तैहा आ जाबे मैंना, आ जाबे रानी, डोंगरी के तिरे-तिर...’ में Child artist - वरुण वानखड़े, अनमोल चौधरी, जिया सुराना, अपूर्व चौधरी, आद्या मिश्रा, अंश वानखड़े, उर्वी राठी, प्रिंस मोहंती, ओम दिवाकर और सोनिया यादव की बहुत ही सुंदर प्रस्तुती है। इस नई-नई सोच पीछे गरिमा दिवाकर व उनकी टीम ‘अंजोर’ का लगन और मेहनत दिख रहा है। गुजरे जमानें की पुराने गीतकारों की रचनाओं को लोगों तक पुन: नई रूप में प्रस्तुती का अदभुत कार्य Really admirable है।
- Song : Aama Ke Chani Chani
- Lyricist : Late. Shree Mehtar Ram Sahu
- Singer : Swarna Diwakar, Anurag Sharma
- Music Direction : Shri Santosh Diwakar
- Rhythm Arrangement : Shri Ram Kumar Sahu
- Music Arrangement : Praphul Behra (Cuttak)
- Track Recorded : Milan Studio (Cuttak)
- Mix & Master : Prabodh Ranjan (Swapnil Studio)
- Vocals Recorded : Nutan Sinha (Swapnil Studio)
- Special Thanks to Dhanraj Sahu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...