सिनेमा। टिक टाक के दौर की छोटी-छोटी प्रतिभाएं अब डिजिटल प्लेटफार्म में, अपने टेलेंट के दम पर बड़ा काम कर रही हैं, जिसे सोशल मीडिया के दिवाने काफी पसंद भी कर रहे है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की रहने वाली मेघा साहू टिक टाक के दौर की उभरती सिलेब्रिटी है। बहुत ही कम समय में उसने अपने हुनर के दम पर हजारों फैंस फॉलोवर बनाये हैं। मेघा के इंस्टाग्राम अकाउंट में टिक टाक के कई वीडियो आज भी वायरल हो रहे है। अब फॉलोवर की बात करे तो केवल इंस्टाग्राम में 62 हजार से अधिक हो चुका है।
मेघा साहू ने हाल ही में अपने साथियों के साथ एक और नई वीडियो एलबम की जानकारी साझा की है जिसके अनुसार ‘तोर मया के सागर’ नाम की वीडियो जल्द ही मेघा साहू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उनके अपने यूट्यूब अकाउंट में आने की बात कही गई है। इस वीडियो एलबम में मेघा साहू के साथ ज्ञानेश कौशल और अजय वस्त्राकार भी नजर आयेंगे। सागर साहू के निर्देशन व सिद्धार्थ महाजन और शर्मिला विश्वास के स्वर में ‘तोर मया के सागर’ से मेघा साहू का डिजिटल प्लेटफार्म में पदार्पण दर्शकों को कितना पसंद आता है यह तो वीडियो देखने के बाद ही बतायेंगे, बहरहाल मेघा को नई पारी के लिए असीम शुभकामनाएं।
मेघा साहू की बायोग्राफी-
रायगढ़ की मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली मेघा साहू ने अपने ही दम पर सब कुछ बनाया है। टिक टाक एप से अपने डांस के शौक को सोशल मीडिया में अपलोड कर सोहरत पाने वाली मेघा का शुरूआत काफी संघर्ष भरा रहा। कला जगत से कोसो दूर मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी को बड़ा मुकाम यूं ही नही मिल जाता है इसके लिये लगन और मेहनत के साथ साकारात्मक उर्जा भी होनी जरूरी है। मेघा बहुत ही आत्मविश्वासी लड़की है उसने बस ठाना की कुछ करना है, और जुट गई अपने मिशन में।
टिक टाक के दौर में मेघा बड़े सितारों को देखती थी, मिटअप में शामिल होती थी। पहले तो शौकिया तौर पर वीडियो बनाती थी। ऐसा करते करते उनके भी फॉलोवर बड़ने लगे। तब उसने डांस अभ्यास के साथ प्रोफेशनल तरीके से वीडियो बनाना शुरू किया और हजारों के लाईक और फॉलोवर के कतार में पहुंचते ही अचानक टिक टाक बंद हो गया। फिर भी मेघा निराश नहीं हुई डिजिटल प्लेटफार्म को ही अपने कैरियर के रूप में अपनाते हुये इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से आज भी वे लोकप्रियता की बुलंदी पर है।
मेघा का टिक टाक के बाद पहला वायरल वीडियो सांग आया 'दूसर' जो कि एक बेवफा प्रेमगीत है। इससे उनको विडियो एलबम की दुनिया में भी पहचान मिली। लक्ष्मी नारायण और मनीष चौहान के गीत संगीत में मेघा साहू के साथ सागर साहू, अजय, मोहन साहू आदि भी थे। हालांकि इस वीडियो एलबम को व्यापक रूप से सफलता नहीं मिली किन्तु आंचलिक स्तर पर काफी वायरल हुआ। रायगढ़ शहर के युवाओं की प्रतिभा को शहरवालों ने खूब सराहा। हाल ही में मेघा साहू का सागर साहू के निर्देशन व सिद्धार्थ महाजन और शर्मिला विश्वास के स्वर में ‘तोर मया के सागर’ नाम से एक और वीडियो एलबम लांच होने जा रहा है। प्रमोशन और पोस्टर से अंदाजा लगाये तो भले ही यह छोटे शहर की छोटी प्रतिभाओं का क्रिएशन है लेकिन किसी भी मायने में कमतर नहीं है। वीडियो एलबम में जबरदस्त डांस और शॉर्ट मूवी की दमदार अदाकारी के दम पर मेघा आज न केवल रायगढ़ शहर बल्कि छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ के बाहर भी खूब लोकप्रियता पा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...