छॉलीवुड। सिनेमा अभी भी कोरोना की मार झेल रहा है, हालाकि सिनेमाघर खुल रहे है तब भी अच्छे दिन आने में और समय लगेगा। कलाकार आर्थिक संकट के बीच कुछ काम शुरू कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नई शुरूआत करते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ के प्रोड्यूसर ने छोटे से जलसे का आयोजन किया। विदित हो कि फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ जो कि कोरोना अनलॉक के बाद दोबारा श्याम टाकीज में रिलीज हुआ है। जिसके 50 दिन पूरे होने पर फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ के टीम ने श्याम टाकीज में इसे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि के रूप में श्रीमती शकुन डहरिया प्रदेश महिला कांग्रेस, अमित साहू भाजयु प्रदेश अध्यक्ष, प्रोड्यूसर संतोष जैन, मोहन सुंदरानी, लाभांश तिवारी, क्षमानिधी मिश्रा, जनता जोगी कांग्रेस के ऐवज देवांगन और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों के अलावा सिने जगत से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे।
जोहार छत्तीसगढ़ फिल्म के 50 दिन की खुशी से फिर मुस्काया छत्तीसगढ़ी सिनेमा
फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ मूल छत्तीसगढ़ियों के अधिकार और शोषण की कहानी पर बनाई गई है। फिल्म के निर्माता राज साहू एवं निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े हैं। फिल्म में देवेंद्र जांगड़े, शिखा चितांबरे, राज साहू, सोनाली सहारे, अनिल शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, निशांत उपाध्याय, क्रांति दीक्षित, हेमलाल कौशल, विक्रम राज, सलिम अंसारी, उपासना वैष्णव आदि ने दमदार भूमिका निभाये है। यह फिल्म पहली बार जबरदस्त शुरूआत करते हुए सिनेमाघर में 31 जनवरी को रिलीज हुआ थ। जिसे दर्शकों को भरपूर समर्थन मिला, अब दोबारा कोरोना अनलॉक के बाद सिनेमाघर में फिल्म लगने और 50 दिन पूरा करने का उत्साह से कहीं जादा कलाकारों के घर से बाहर निकलकर एक दूसरे से मेल मुलाकात सबसे बड़ी प्रशन्नता का अवसर रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।
यह ब्लॉग खोजें
-
इस लेख में, हम आपको एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस व स्टेज परफॉर्मर मुस्कान साहू की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसक...
-
किरण चौहान की जीवन की कही-अनकही बातें- सिनेमा। मन में अगर कुछ कर गुजरने की ललक हो तो मंजिल के अलावा कुछ और नजर नहीं आता। बस बड़े चलो लगन और ...
-
Raipur. Indian film actress Anikriti Chauhan is the youngest successful actress in Chhattisgarhi cinema. The audience loves his performance ...
-
सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुचर्चित कलाकार दीक्षा जयसवाल का नया वीडियो एलबम ‘तोर ले मया होगे’ खूब सुर्खियों में है। प्रदेश की न्यायधानी ब...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...