गांव के शोषण और अत्याचार की कहानी फिल्म अतरंगी में बाल कलाकारों की उम्दा अदाकारी
- फिल्म का नाम - अतरंगी
- प्रोडक्शन - एफ.आर. टेलिफिल्मस् इंडिया, एस जी फिल्म प्रोडक्शन, श्री विष्णु फिल्म प्रोडक्शन
- निर्माता - सुभाष गुप्ता, महेश जयसवाल, पवन गुप्ता
- निर्देशक - पवन गुप्ता
- कलाकार - संतोष सारथी, रजनीश झांझी, विक्रम राज, उर्वशी साहू, अजय सहाय, तेजराम साहू, अरूण पाल, चंचल साहू, योगेश अग्रवाल, फिजा अंजुम, मनीष सुखदेव, कौशल उपाध्याय, नकुल महलवार, अजय कुमार, सागर कुमार साहू, गज्जू साहू, एलेक्स साक्या, सुधा जांगड़े और प्रेम गुप्ता आदि।
- कहानी - इमरोज सिद्विकी
- संगीत - सुनील सोनी
- गीत - धर्मेन्द्र निर्मलकर
- स्वर - गरिमा दिवाकर, ... आदि।
- छायांकन - राजकुमार बघेल
- कोरियाग्राफी - निशांत उपाध्याय, नंदू तांडी
- संपादन - नारायण सिंह वर्मा
- भाषा - छत्तीसगढ़ी
- रिलीज - 17 अप्रेल 2020
फीचर डेस्क रायपुर। एफ.आर. टेलिफिल्मस् इंडिया के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी के प्रदर्शन की आधिकारिक घोषणा प्रोडक्शन टीम द्वारा सोशल मीडिया में कर दी गई है जिसके अनुसार यह फिल्म 17 अप्रेल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन किया है पवन गुप्ता ने जो कि इससे पहले तोर खातिर का सफल निर्देशन कर चुके है। पवन गुप्ता अपनी नई फिल्म अतरंगी को लेकर खासे उत्साहित है। हाल ही में फिल्म की पोस्टर के विमोचन के साथ ही प्रमोशन और प्रचार का काम भी शुरू किया गया है। सोशल मीडिया में पोस्ट प्रोमो वीडियों से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाये तो यह फिल्म गांव और किसानों की आवाज बुलंद करता नजर आ रहा है। फिल्मांकन भी दूरस्त अंचलों के गांव में की है जिसमें सभी कलाकार नेचुरल लुक में नजर आ रहे है। ऐसे कम ही फिल्म देखने को मिलता है जिसमें गांव की असल तस्वीर दिखाई दे। इस फिल्म की सबसे खास बात यह कि इसमें बड़ों के साथ बहुत से बाल कलाकारों की अहम भूमिका है। शानदार गीत और धारदार संवादों से लबरेज फिल्म अतरंगी का आधिकारिक प्रोमो सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है।
अब फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करे तो इसमें संतोष सारथी, रजनीश झांझी, विक्रम राज, उर्वर्शी साहू, अजय सहाय, तेजराम साहू, अरूण पाल, चंचल साहू, योगेश अग्रवाल, फिजा अंजुुम, मनीष सुखदेव, कौशल उपाध्याय, नकुल महलवार, अजय कुमार, सागर कुमार साहू, गज्जू साहू, एलेक्स साक्या, सुधा जांगड़े और प्रेम गुप्ता आदि की प्रमुख भूमिका है।
क्या खास है फिल्म अतरंगी में—
इस फिल्म की कहानी नई है और इसका फिल्मांकन भी बहुत ही प्रभावशाली है जो दर्शकों को गांव की माटी से जोड़ता है। कुछ किरदारों को कहानी की पृष्ठभूमि के अनुरूप पारंपरिक गोदना में दिखाया गया है जो कि छत्तीसगढ़ की गोदना परंपरा को नई पीढ़ी से रूबरू कराने का काम बखूबी कर रहा है। इस फिल्म की सबसे बड़ी इसके बाल कलाकारों की टीम है जो बहुत ही प्रभावित करता है। अब गीत संगीत की बात करे तो दोनो ही छत्तीसगढ़ के संस्कृति और परंपरा में गुथा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...