एजाज वारसी की फिल्म गद्दार की शूटिंग जोरों पर

छत्तीसगढ़ी फिल्म गद्दार की शूटिंग नवा रायपुर में 




  • फिल्म का नाम- गद्दार
  • निर्देशक- एजाज वारसी
  • निर्माण- किश कुर्रे
  • कैमरा- इमरान
  • कलाकार- आजम खान, अंजना दास, पूनम साहू, रवि शर्मा, नावेद मेमन, अजय सहाय, पुष्पांजली शर्मा, किश कुर्रे, सुभाषिनी जार्ज, जयंती मनहर, संजय टंडन, माही अहीर   

फीचर डेस्क रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जानेमाने फिल्म मेकर एजाज वारसी छालीवुड का एक ऐसा नाम है जो हर वक्त रियल में व्यस्त रहता है। यानी उनकी एक फिल्म पूरी नहीं हुई रहती है और दूसरे का खांका तैयार हो जाता है, तीसरा प्रदर्शन के कतार में रहता है। एजाज वीडियो फिल्म के दौर का कलाकार और निर्देशक है जो कई टेलीफिल्म फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके है अब उनके अनुभव का कमाल बड़े पर्दे पर भी दिख रहा है।इन दिनों उनकी सस्पेंड थ्रिलर मूवी 'गद्दार' की शूटिंग जोर शोर से चल रहा है। सहाय एकेडमी के चल रही शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है। 

आजम खान, अंजना दास, पूनम साहू, रवि शर्मा, नावेद मेमन, अजय सहाय, पुष्पांजली शर्मा, किश कुर्रे, सुभाषिनी जार्ज, जयंती मनहर, संजय टंडन और माही अहीर जैसे नये और पुराने कलाकारों की टीम इंडोर और आउटडोर की शूंटिग के लिये नया रायपुर क्षेत्र में जमे हुये है। विस्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म एक मडर मिस्ट्री पर आधारित है जिसमें एक के बाद एक लड़कियों की हत्या हो रही है। आखिर कौन कर रहा है? क्यों कर रहा है? यह तंत्रमंत्र, ओनर किलिंग, हादसा है या कुछ और इन सब बातों से पर्दा उठाने के लिये अजय सहाय एक जासूस के किरदार में है साथ ही एक जांबाज पुलिस अफसर के रूप में सुभाषिनी जार्ज भी दिखाई दे रही है। रवि शर्मा एक बार फिर खलनायक के रूप में आ रहे है। इसके अलावा पूनम साहू और नावेद मेनन व जयंती मनहर, किश कुर्रे की भूमिका भी अहम है।


देखिये शूटिंग की कुछ तस्वीरें- 








फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों के लिये-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर