मन कुरैशी और मुस्कान साहू छॉलीवुड की चर्चित चेहरे
- फिल्म- आई लव यू टू
- प्रोडक्शन कंपनी- सुंदरानी फिल्मस्
- निर्माता- लखी सुंदरानी, अमित असरानी
- निर्देशक- उत्तम तिवारी
- कहानी/गीत- उत्तम तिवारी
- सह निर्देशक- अनुपमा मनहर
- संगीत- सूरज महानंद
- छायांकन- तोरण राजपूत
- कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय, चंदन दीप, विलास राउत
- कलाकर- मन कुरैशी, मुस्कान साहू, संजू साहू, उर्वशी साहू, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, संगीता निषाद, नरेश यादव और जयंती मनहर।
फीचर डेस्क रायपुर। सुंदरानी फिल्मस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म आई लब यू टू की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है। डबिंग के साथ ही कलाकार फिल्म के प्रमोशन में लग गए है। फिल्म में संबंधित नई-नई जानकारी सोशल मीडिया में आती रहती है। नाम आई लब यू टू भले ही रखा गया है लेकिन इस फिल्म के विषय में कहा जा रहा है कि यह महान पारिवारिक फिल्म है जिसे पुरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकता है। चलिये इसमें कितनी सच्चाई यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल आपको फिल्म के बारे में कुछ और जानकारी देते है।
इस फिल्म का निर्देशन किया है सुंदरानी फिल्मस् के भरोसेमंद निर्देशक उत्तम तिवारी ने जो इससे पहले भी आई लब यू के अलावा और भी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। आइये अब कलाकारों की बात करे तों फिल्म में अहम किरदार में है मन कुरैशी, मुस्कान साहू, संजू साहू, उर्वशी साहू, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, संगीता निषाद, नरेश यादव और जयंती मनहर।
यह फिल्म कब रिलीज होगी इस सवाल पर निर्माता भले ही अतिशीघ्र प्रदर्शित करने की बात कर रहे है। लेकिन अभी काफी समय लग सकता है। मन कुरैशी और मुस्कान साहू की एक के बाद एक कई फिल्म कतार में है। कुछ वर्तमान में चल भी रहा है। ऐसे में कलाकारों के अलावा दर्शक भी चयन नहीं कर पायेंगे। और सबसे बड़ी बात छत्तीसगढ़ में सिनेमाघरों की है जहां बॉलीवुड की बड़ी फिल्म आने पर छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिये सिनेमाघर नहीं मिलता है।
आधिकारिक सोशल मीडिया में जारी वीडियों और कलाकारों की पोस्ट की गई तस्वीर से तो फिल्म काफी अच्छी लग रही है। गीत भी कर्ण प्रिय है। फिल्म की कहानी और संवाद के अलावा गीत भी उत्तम तिवारी ने लिखे है। जिसे मधुर संगीत से सजाया है सूरज महानंद ने और स्वर दिये है अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, दिलीप षडंगी और जफर इकबाल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...