रिश्तों के बिगड़ने और बनने की भावनात्मक कहानी : 'हमर फैमिली नं. 1'



hamar family number 1 poster

छत्तीसगढ़ के मशहूर फिल्मकार जेठू साहू जी एक और पारिवारिक कहानी को लेकर फिल्म बनाये है जिनका नाम है 'हमर फैमिली नं. 1' जो कि छत्तीसगढ़ की ग्राम्य जनजीवन के परिप्रेक्ष्य में कुछ हद तक वास्तविक है। अक्सर देखा गया है कि छत्तीसगढ़ में भाई-भाई बीच रिश्तों में दरार छोटी-छोटी बातें को लेकर हो जाती है और चुल्हा अलग कर लिया जाता है। एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद चुल्हा अलग चलता है। फिल्म की कहानी थोड़ी भिन्न है किन्तु रिश्तों के टूटने और मिलने की घटना में वास्तविकता भान पड़ता है।



रजनीश झांझी, विनय अम्बस्ट, जेठू साहू, 



फिल्म की कहानी शुरू होती है तीन परिवार से जो हर दुख सुख के भागीदारी थे किन्तु कुछ कारण से उनके रिश्तों में कड़वाट आ जाती है। फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अनुपम भार्गव उन्हे मिलाने की भरसक प्रयास करते है और उनका प्रयास किस हद तक सफल होता है यह तो आप फिल्म देखकर ही अंदाजा लगा पायेंग, अच्छे गीत और मधुर संगीत के साथ फिल्म का सुखांत होता है। फिलहाल फिल्म बहुत ही बेहतरीन है, सभी कलाकारों ने उमदा अभिनय है। अनुपम भार्गव, सोनाली सहारे, संतोष यादव, नीलम राम, अमित चकर्वर्ती, प्रतिभा चौहान, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, विनय अम्बस्ट, सरला सेन, जेठू साहू, उषा विश्वकर्मा, अमित गोस्वामी, लतीश भांगे, अंकित गुरु, पुष्पराज सिंह और भारती धुरी सहित सभी कलाकारों के भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों के दिल छू लिये। 

सोनाली सहारे

अनुपम भार्गव

संतोष यादव


फिल्म से जुड़ी और जानकारी-

फिल्म - हमर फॅमिली न.- 1
निर्देशक - अनुपम भार्गव 
निर्माता - जेठू साहू 
गीतकार - अनुपम भार्गव, रोशन वैष्णव
संगीत - मनोहर यादव, रोशन वैष्णव 
पटकथा संवाद- अनुपम भार्गव
पार्श्व गायक - सुनील सोनी, संतोष यादव, रौशन वैष्णव, जेठू साहू, मनोहर यादव, छाया प्रकाश, मेनका
बैनर - ॐ शिव साई फिल्म्स एवं गरिमा प्रॉपर्टीज










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर