Mister Majnu new cg film | Mann Qureshi Anikriti Chauhan छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू ट्रेलर रिव्यू

Mister Majnu new cg film | Mann Qureshi Anikrity Chauhan छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू ट्रेलर रिव्यू

  • मन कुरैशी और अनिकृति चौहान की क्यूट जोड़ी फिर एक बार मिस्टर मजनू में 
  • मिस्टर मजनू की कहानी और गीत संगीत को सोशल मीडिया में खूब पंसद कर रहे हैं दर्शक 

मिस्टर मजनू (Mister Majnu ) 2022 की एक भारतीय छत्तीसगढ़ी भाषा की पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जो कि उत्तम तिवारी द्वारा निर्देशित और सुंदरानी फिल्म द्वारा निर्मित है। फिल्म में मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव और संजू साहू मुख्य भूमिका में हैं। सूरज महानंद, दिलीप षडंगी और नितिन दुबे के संगीत निर्देशन में अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, गरिमा दिवाकर, श्वेता दास और आरू साहू की दलकश आवाज मिस्टर मजनू की गीतों को कर्णप्रिय बना रहा है। छॉलीवुड के मशहूर फिल्मलमेकर मोहन सुंदरानी इस बार छत्तीसगढ़ी सिनेमा में लव और रोमांस के साथ पारिवारिक ड्रामा फिल्म मिस्टर मजनू लेकर आये है जो कि 22 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।

मिस्टर मजून के ट्रेलर को देखें तो यह स्वच्छ पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। निर्देशक उत्तम तिवारी ने नीरज वर्मा की कहानी को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया है। अभिनय की बात करे तो मान कुरैशी, अनिकृत चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, संजू साहू ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। फिल्म में आपको सलीम अंसारी, दुजे निषाद, हेमलाल कौशल, मनीषा वर्मा और निशांत उपाध्याय के हास्य गुदगुदायेंगे। गीत भी बहुत ही बढि़या है उत्तम तिवारी, जफर इकबाल, दिलीप षडंगी, बुधराज चौहान ने लिखा है वही संगीत सूरज महानंद, दिलीप षडंगी, नितिन दुबे धुनों से सजा है। गीतों में दिलीप षडंगी नितिन दुबे, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, गरिमा दिवाकर, श्वेता दास और आरू साहू की आवाज बार-बार सुनने को मन करता है। अभी तो सिफ ट्रेलर आया है पूरा फिल्म 22 जुलाई को आयेगा तब तक प्रतिक्षा कीजिये, और हां सिनेमाघरों तक जाकर फिल्म जरूर देखे।  

कहानी-

मिस्टर मजनू (Mister Majnu ) की कहानी शुरू होती है एक ऐसे बेचलर युवा से जो लड़कियों के साथ रोमांस करना चाहता है। लेकिन शादी के लिये ऐसी लड़की की तलाश है जो उसके साथ टकराये। नायक कृष्णा के जीवन में नायिका ज्योति की एंट्री भी उसी अंदाज में होती है जैसा वह चाह रहा था। कृष्णा और ज्योति के बीच कुछ दिनों तक नोकझोक और तकरार होता है और बाद में प्रेम परवान चड़ता है। 

कृष्णा को एक और लड़की भी पसंद करती है जो अमीर बाप की बेटी है, वह चाहती है की कृष्णा ज्योति को छोड़कर उससे शादी करें। कृष्णा की मां को भी ज्योति पसंद नहीं थी। ज्योति एक मध्यमवर्गी परिवार की लड़की थी, पिता शराबी था। आखिर में तमाम विरोधों के बावजूद कृष्णा और ज्योति प्रेम विवाह कर लेते हैं। शादी करके जब कृष्णा ज्योति को लेकर अपने घर पहुंचता है तो उसकी मां भी उसे रिश्तें तोड़कर घर से बाहर निकाल देती है।

कृष्णा और ज्योति अलग रहने लगते हैं। दोनों काम करके घर चला रहे थे। एक दिन अचानक ट्रक से टकराने के कारण कृष्णा‍ घायल हो जाता है। ज्योति अपने पति कृष्णा के इलाज के लिये अपना मंगलसूत्र तक बेच देती है। एक तरफ कृष्णा की मां तो दूसरी तरफ मा‍लकिन के पिता, सुख से जीने नहीं दे रहे थे। फिल्म की कहानी अंत में पारिवारिक लड़ाई और बदले की भावना में बदल जाता है। अंजाम बहुत ही दुखद होता है। आगे और भी बहुत कुछ होता है... मां क्यों घर से निकाल देती है?, और कौन है प्यार के दुश्मन ? जानने के लिये पूरा फिल्म देखिये। 

कास्ट – 

  • मन कुरैशी कृष्णा के रूप में
  • अनिकृति चौहान ज्योति के रूप में
  • संजू साहू कृष्णा की मां के रूप में
  • पुष्पेन्द्र सिंह कृष्णा के पिता के रूप में
  • विक्रम राज कृष्णा‍ के भाई के रूप में
  • सलीम अंसारी ज्यो‍ति के पिता के रूप में
  • रजनीश झांझी मालिक के रूप में
  • हेमलाल कौशल कृष्णा के दोस्त के रूप में
  • मनीषा वर्मा ज्योति की सहले के रूप में

Mister Majnu - मिस्टर मजनू  || Official Trailer || Mann Qureshi & Anikrity Chauhan || Uttam Tiwari || New Chhattisgarhi Upcoming Movie 2022

  • फिल्म - मिस्टर मजनू
  • निर्माता - लखी सुंदरानी, अमित असरानी
  • निर्देशक: उत्तम तिवारी
  • कहानी - नीरज वर्मा
  • स्टारकास्ट - मान कुरैशी, अनिकृत चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, संजू साहू, सृष्टि देवांगन, प्रदीप शर्मा, विक्रम राज, पिंकी साहू, दुजे निषाद, हेमलाल कौशल, मनीषा वर्मा, निशांत उपाध्याय, सलीम अंसारी आदि
  • गीतकार - उत्तम तिवारी, जफर इकबाल, दिलीप षडंगी, जगजीत सिंह बब्बी, बुधराज चौहान
  • संगीत निर्देशक - सूरज महानंद, दिलीप षडंगी, नितिन दुबे
  • गायक - दिलीप षडंगी, नितिन दुबे, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, गरिमा दिवाकर और श्वेता दास
  • कैमरा - तोरण राजपूत 
  • संपादक - नीरज वर्मा
  • एक्शन - जानसन अरुण
  • मेक अप - विलाश राउत
  • कोरियोग्राफर - निशांत उपाध्याय, चंदन दीप, विलाश राउत
  • प्रोडक्शन - सुंदरानी स्टूडियो
  • भाषा – छत्तीसगढ़ी https://youtu.be/XQt6JyEDwqY

Mister Majnu - मिस्टर मजनू  | Official Trailer | Mann Qureshi & Anikriti Chauhan | Uttam Tiwari | New Chhattisgarhi Upcoming Movie 2022

#MisterMajnu  #officialtrailer   #CgMovieOfficialTailer    #ManQureshi   #anikritychauhan   #UttamTiwari    #MohanSundrani    #LakhiSundrani  #MrMjnuNewCgFilm  #MisterMajnuMotionPoster   #MrMajnu   #FullMovieSong    #Sundrani      #NewMovieSong     #NewCgMovie     #CgMovie

Mister Majnu new cg film | Mann Qureshi Anikrity Chauhan छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू ट्रेलर रिव्यू

Mister Majnu new cg film | Mann Qureshi Anikrity Chauhan छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू ट्रेलर रिव्यू



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर