सिनेमा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में इन दिनों मेगा बजट बायोपिक ‘द अजीत जोगी’ की खूब चर्चा है। देश की राजनीति में अजीत जोगी एक बड़ा नाम है। छोटे से कस्बे ले निकल अजीत प्रमोद कुमार जोगी का प्रोफेसर, आईपीएस, आईएएस और नवोदित राज्य छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनने तक का सफर किसी फिल्म की कहानी तरह ही लगता है। और जो इस सच्चाई को जो जानते है वो अजीत जोगी को अपना आईडल मानते हैं। जोगी जी थे तब और अब भी हर क्षेत्र में उनके करोड़ों प्रसंशक है।
जोगी जी के जीवन के संघर्ष को अब रील में उतारने यानी बायोपिक मूवी निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। 2021 के प्रारंभ में इस फिल्म की पहली रूपरेखा बनाई गई, निर्माता अरविंद कुर्रे और निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े ने इसके लिये रायपुर में ऑडिशन भी रखा था। बहरहाल अभी फिल्म की कास्टिंग की जानकारी को सोशल मीडिया में साझा नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो जोगी की भूमिका में देवेन्द्र जांगड़े या राज साहू हो सकते है, नायिका के रूप में शिखा चितांबरे का नाम सामने आ रहा है। शूटिंग की अभी तक कोई अपडेट नहीं है।
वैसे छत्तीसगढ़ी फिल्म व अनेक एल्बमों के लिये बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपनी आवाज दे चुके हैं। मुंबई के कलाकार छत्तीसगढ़ी भाषा को बड़ी सहजता से निभाते है और जब वो अर्थ को समझते है तो भाषा की मिठास की बढ़ाई किये बिना नहीं रहते हैं।
- फिल्म का नाम :- द अजीत जोगी
- निर्माता - अरविंद कुर्रे
- निर्देशक - देवेन्द्र जांगड़े
- संगीतकार - हेमलाल चतुर्वेदी
- कलाकार - राज साहू, देवेन्द्र जांगडे, शिखा चितांबरे
बहुत ही सुन्दर हमर छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री जी को शत शत नमन करता हूं
जवाब देंहटाएं