akki sinha biography _ akki sinha lifestyle _ akki sinha video _ akki sinha family _ अक्की सिन्हा

akki sinha

अक्की भाई, यानी अपना अक्की सिन्हा जी का एक्टिंग कसम से क्या खूब जम रहा है। वैसे तो वे अक्षय कुमार के फैन है लेकिन जब से भाई की शादी हुई है, कपल वीडियो आने लगा है। वें कभी बाहुबली के अमरेन्द्र और देवसेना दिखते है तो कभी राउडी राठौर के अक्षय कुमार और सोनाक्षी लगते हैं।

prabhash and anushka setty

sonakshi sinha and akshay kumar

akki sinha and divya sinha


अक्की सिन्हा आज कल सोशल मीडिया में रिल के बजाए रियल लाइफ को खूब इंजॉय कर रहे हैं। जो भी हो अक्की भाई ने अपना ये मुकाम अपने दम पर पाया है और इतने फैंस तो छॉलीवुड के बड़े कलाकारों का भी नहीं है जितना अक्की ने टिकटाक और इंस्टाग्राम के रिल बनाकर पाये है। 

टिकटाक, इंस्टाग्राम जैसे कई डिजिटल प्ले्ट फार्म के बाद अब अक्की सिन्हा वीडियो एल्बम की दुनिया में भी सफलता के झंडे गाढ़ रहा है। अक्की हर काम को बड़ी सिद्दत से करता हैं, और हार से प्रेरणा लेकर पुन: नई ऊर्जा के साथ जीत कर ही दम लेता है। 
कुछ इस तरह कि- 
जब हौंसला टूटने लगे तो बस इतना याद रखना, 
बिना मेहनत के तख़्तो ताज हासिल नहीं होते, 
ढूढ़ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल को, 
क्यूँकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते।

सफलता किसे अच्छी नही लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते हैं। ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो, तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है। फ्रेंड्स आज हम समाज में सफलता की ऐसे ही नई मिशाल पेश करने वाले छोटे से गांव की बड़ी प्रतिभा के धनी अक्की सिन्हा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। छोटे गांव की प्रतिभा को कभी कमतर नहीं आंकना चाहिए, वे जितना मेहनती होते है उतना ही लक्ष्य को लेकर जिद भी रखते है।   

खुल जाएंगे सभी रास्ते, रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल, तू जिद्द पर अड़ तो सही। 
तू जिद्द पर अड़ तो सही 

जी हां मंजिल को पाने के लिये जिद होना चाहिए, वह भी अक्की सिन्हा जैसे जो सफलता का सोपान पाये बिना चैन से नहीं बैठता है। सोशल मीडिया में टिकटाक के दौर से एक बड़े सितारे के रूप में उभरे अक्की सिन्हा दुर्ग के धमधा से है। अक्की बचपन से ही नटखट था, पढ़ाई में भी मध्यम था लेकिन खेलकूद में माहिर था। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनका खूब दबदबा होता था। बीकाम की पढ़ाई के साथ ही वे कराटे का नेशनल प्लेयर भी रहा है। खेल में कई पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी अक्की अक्षय कुमार को अपना आईडल मानता है। अक्की भाई आप एक दिन जरूर छॉलीवुड का अक्षय कुमार बनो ऐसी हम सबकी दुआ है।

ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना कड़ी मेहनत के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता। यह पंक्ति किसी शायर ने अक्की के लिये ही कही  है। अक्की खूब मेहनत करके आज न केवल रिल लाइफ में बल्कि अपने रियल लाइफ में सफलता पाया है। माता-पिता और जीवनसाथी के साथ फैमिली लाइफ को वे बेहतर तरीके से इंजॉय कर रहा है। देखिये उनका एकदम नया वीडियो जो इंस्टाग्राम में हाल ही में अपलोड हुआ है।

अक्की के पिता मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और जीवकोपार्जन के लिए सिजनेबल व्यवसाय करते हैं, पिता को भी कलाकारी का शौ‍क था, अपने समय में वे लोकगीत गायक थे, कुछ गाने भी उन्होंने रिकार्ड कराये थे। किन्तु उचित मार्गदर्शन और प्लेटफार्म नहीं मिल पाने के कारण प्रसिद्धी नहीं मिली। अक्की अपने परिवार के साथ आजकल रायपुर में रहते हैं। 

अक्की के वीडियों में जो आप संस्कारी बहु टाइप लड़की को देख रहै है यह कोई फिल्मी सीन नहीं। जी हां ये उनकी वाइफ दिव्या सिन्हा है, सोशल मीडिया में ऐसी खबरे थी की अक्की‍ ने लव मैरिज किया है। बेमेतरा की रहने वाली दिव्या और अक्की ने रायपुर के आर्य मंदिर में शादी की है। 

अक्की छत्तीसगढ़ के टॉप टिकटाकर थे, बाद में वे इंस्टाग्राम में भी लोकप्रिय हुये, उनका अब तक तीन वीडियो एल्बम भी आ चुका है। आगे यदि वे करना चाहे तो छॉलीवुड में कई और काम मिल सकता है क्योंकि उनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता है। 

अक्की भले ही छोटे गांव से ताल्लुक रखते है लेकिन उनका सपना बड़ा है। अपने साथ-साथ वे मां बाप के भी सपनों को साकार कर रहा है। इस मुकाम पर पहुंचने के बाद अब फैमिली को अक्की पर नाज है। बहरहाल वे अभी अपने जॉब के कारण ज्यादा वीडियो नहीं बना पा रहे हैं लेकिन देर सबेर जब भी समय मिलता है अक्की अपने फैंस को कुछ न कुछ नया तोहफा जरूर देते है क्योंकि अक्की के लिए उनका फैंस महज फॉलोवर नहीं उनका परिवार है।

akki sinha

akki sinha

akki sinha

akki sinha


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर