ट्रांस क्वीन वीणा सेन्द्रे की बतौर नायिका छॉलीवुड में एंट्री, सुमित मिश्रा के निर्देशन में प्रेम और एक्शन से भरपूर फिल्म प्रेम युद्ध 10 दिसंबर से प्रदर्शित

ट्रांस क्वीन वीणा सेन्द्रे 

सिनेमा। छत्तीसगढ़ की इंटरनेशनल ट्रांस क्वीन वीणा सेन्द्रे अब मॉडलिंग से रूपहले पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं। वीणा सेन्द्रे ने अपने मॉडलिंग के दम पर 2018 में मिस इंटरनेशनल ट्रांस क्वीन का खिताब के साथ ही कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। अब वें सुमित मिश्रा के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही है। पारिवारिक प्रेम कहानी और दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म प्रेम युद्ध 10 दिसंबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।

फिल्म प्रेम युद्ध का फस्ट पोस्टर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर के द्वारा विमोचन कराया गया। फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया में अपलोड कर दी गई है। टीजर से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाये तो यह एक प्रेम कहानी है जिसमें छॉलीवुड के आयरन मैन अजय पटेल का एक्शन अपको साउथ सिनेमा की तरह एंटरटेन करेगा। कर्णप्रिय गाने, खूबसूरत पारिवारिक कहानी और धमाकेदार एक्शन के साथ फिल्म में रोमांस और हास्य का आनंद भी मिलेगा। सूत्रों की माने तो फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में रायपुर से रायगढ़ तक की गई है। फिल्म का निर्देशन किये है रायगढ़ के युवा निर्देशक सुमित मिश्रा ने और निर्माता है आशीष शर्मा। कहानी व पटकथा है निर्देशक सुमित मिश्रा का जिसमें संवाद लिखे है दिव्या यादव और राजेश पंड्या ने। अब फिल्म में अहम किरदार की बात करें तो जयेश के साथ वीणा सेन्द्रे मुख्य भूमिका में हैं इसके अलावा अजय पटेल, अनिल शर्मा, उर्वशी साहू, संजू साहू, राजेश पांडिया, पुष्पांजलि शर्मा, विक्रम राज, दिव्या यादव, तरुण बघेल, केतन सिंह गहलोत, किशोर मंडल, श्वेता शर्मा, पवन सोनी और विकास सिंह ठाकुर की दमदार अदाकारी देखने को मिलेगा।

फिल्म में क्या है खास- यह फिल्म अन्य फिल्मों से काफी अलग है, लव सिचुएशन को इस अंदाज से पिरोया गया है कि नायिका एक ओर जहां प्रेम में समर्पण और सम्मान की प्रतिमूर्ति दिखती है, वहीं नायक अपने प्रेम को पाने के लिए हद से गुजर जाने को आतुर दिखता है। इस फिल्म को आप ट्रांस क्वीनवीना सेन्द्रे के लिये भी देख सकते है। उनकी प्रतिभा को किस अंदाज में सिनेमा में प्रस्तुत किया गया है ये उत्सुक्ता दर्शकों में अभी से देखी जा रही है। 

  • फिल्म का नाम - प्रेम युद्ध
  • निर्देशक - सुमित मिश्रा
  • निर्माता - आशीष शर्मा
  • कहानी / पटकथा - सुमित मिश्रा
  • संवाद - दिव्या यादव, पांडिया
  • छायांकन - सौम्या रंजन 
  • संपादन - मनीष मानिकपुरी 
  • संगीत - सुनील सोनी, विवेश शर्मा 
  • कलाकार - जयेश, वीणा सेन्द्रे, अजय पटेल, अनिल शर्मा, उर्वशी साहू, संजू साहू, राजेश पांडिया, पुष्पांजलि शर्मा, विक्रम राज, दिव्या यादव, तरुण बघेल, केतन सिंह गहलोत, किशोर मंडल, श्वेता शर्मा, पवन सोनी, विकास सिंह ठाकुर आदि।
फिल्म प्रेम युद्ध का फस्ट पोस्टर

फिल्म प्रेम युद्ध का फस्ट पोस्टर

फिल्म प्रेम युद्ध का फस्ट पोस्टर

सुमित मिश्रा

ट्रांस क्वीन वीणा सेन्द्रे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर