- Digital platform में धीरे-धीरे बड़े सिनेमा के मुकाम की ओर बड़ती Renu Roy
- टिकटाक, शॉट मूवी और अब Chhattisgarhi Video Album में रेणु राय का शानदार प्रदर्शन
सिनेमा। सोशल मीडिया आज के दौर में बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, अपने भीतर के टेलेंट को दिखाने का। बस आपके हाथ में एक मोबाइल होनी चाहिए, फिर तो सारा जहां आपके मुट्ठी में है। कड़ी मेहनत से काम में लगन लगाओ और बन जाओ बड़ी सेलिब्रिटी, जी हां आजकल युवा ऐसे ही तो अपने कैरियर को नई ऊंचाई दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जिला राजनांदगांव अंचल की रेणु राय भी एक ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा कलाकार है जो इन दिनो सोशल मीडिया में खुब सुर्खियां बटोर रही है।
रेणु राय के बारे में विस्तार से जानने से पहले आइये उनके सोशल मीडिया में अपलोड कुछ वीडियो देखते हैं-
अपनी खूबसूरत अदाओं से सबके दिलों में राज करने वाली रेणु राय इंस्टाग्राम में काफी सक्रिय रहती हैं। 28 हजार से अधिक फॉलोवर के साथ रेण राय अपनी नई-नई तस्वीर और इंवेट आदि की जानकारी साझा करती है। बिंदास अंदाज में रेणु अपने को कभी राजनांदगांव की शेरनी तो कभी संस्कारधानी की संस्कारी टूरी (लड़की) कहती है।
रेणु राय मॉडलिंग, फोटोग्राफी और अभिनय के अलावा फैसन डिजाइनिंग की शैकिन है जिसे वे छात्र जीवन से ही पूरा करने का ख्वाब देख रही थी। स्कूल के छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन के बाद उन्हे कॉलेज में टीम का प्रतिनिधित्व करने का भी अवसर मिला। एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के अनेक कार्यक्रमों में उनकी प्रमुख भागीदारी थी, और महज शौक को कैरियर के रूप में बदलना रेणु के लिए सुखद संयोग था। अपने दम पर आज रेणु अपने सारे सपना पूरे कर रही है। सोशल मीडिया में उनका अनेक छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम वायरल हो रहा है। गड़े हावय करम डार, ये संगी रे, छम छम बाजे मोर पइरी, कॉलेज वाली तोर प्यार म, धोखा देके रानी, संगवारी, तोर बिना दिल, अलबेली दिवानी, मोर संगवारी और फोन म रानी के बाद अभी हाल ही में ‘दिवानी’ रिलीज हुआ है जिसमें रेणु राय के साथ नागेश देशमुख भी है। पार्वती साहू के गीत और मुधर स्वर में सजी प्रेम गीत निश्चित ही रेणु राय को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नया मुकाम तक लेकर जायेगी। आगे और भी ऐसी ही बेहतरीन गीतों में उनका शानदान प्रदर्शन देखने को मिलेगा इन्ही आकांक्षाओं के साथ नई अदाकारा रेणु राय को हार्दिक बधाई।
छॉलीवुड अभिनेत्री रेणु राय का पूर्ण परिचय
- पूरा नाम - रेणु राय
- जन्म तिथि - 14 जुलाई
- जन्मस्थान - राजनांदगांव
- विधा - डांस, मॉडलिंग, अभिनय, फोटोग्राफी, फैसन डिजाइनिंग
- ऊंचाई -
- वजन -
- रंग - गोरा
- परिवार -
- धर्म - हिन्दु, सर्वधर्म समभाव
- संपर्क भाषा- हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी, मराठी
- सोशल मीडिया -
इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/renuroy143/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...