सिनेमा। छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम में इन दिनों युवाओं का खूब टसन चल रहा है। छत्तीसगढ़ के युवा अन्य आंचलिक कलाकारों की अपेक्षा अधिक आधुनिकता के साथ नये-नये प्रयोग करते हुये परंपरा को भी संजोने का काम कर रहे हैं। छालीवुड के बड़े स्थापित नामों को छोड़कर देखे तो छोटे पर्दे पर कई नये कलाकार सामने आए है जिनकी कलाकारी का कद बहुत बड़ा है, ऐसे कलाकारों में एक नाम मनीष कोठारी का भी आता है।
मनीष कोठारी छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा, लोक का जबरदस्त कलाकार है। उनकी कला का रंग मंच में ही नहीं अपितु हाथों में भी नजर आता है, जी हां मनीष कोठारी मेहंदी आर्टिस्ट और ट्रेनर भी है। मनीष की मेहंदी कला के बारे में आगे विस्तार से बाद में चर्चा करेंगे बहरहाल अभी उनकी वीडियों एलबम की बात करते हैं।
मन माते पिरित म रे तोर, हांसी म तोरे, बाम्हन चिरईया, पागा के कलगी, बाली उमर मे, होगेव तोर दिवानी, थोकिन मया देदे वो जैसे दर्जनों गीत पर मनीष के डांस का जादू चल रहा है। मनीष कोठारी को छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े हस्ताक्षरों के साथ काम करने का मौका मिला जिनमें जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया, पद्मश्री ममता चंद्राकर और छाया चंद्राकर के अलावा कई नये नाम भी है।
मनीष कोठारी के ज्यादातर वीडियो एलबम पारंपरिक अंदाज में है जिसे घर-परिवार के लोग एकट्ठे आनंद ले सकते है। खूबसूरत रूप के साथ मोहक अंदाज में छत्तीसगढ़ी पहनावा उनपर जंचता भी गजब है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया के प्रतियोगिता के दौर में पारंपरिकता के साथ खरा उतरना बहुत बड़ी बात है, वह भी लोकमंच के कलाकारों के लिए। क्योकि छत्तीसगढ़ में कला को जन जन तक पहुंचाने में लोकमंच का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिसे 1971 के बाद से अब तक कई मूर्धन्य कलाकार इस विधा को आगे बड़ा रहे हैं। इस पीढ़ी की नई पौध अपने अंदाज में रोपित हो रहे है। हांलाकि पुषित-पल्लवित होने के लिए समय के साथ बहुत कुछ समझौता करना पड़ रहा है।
चुकी अभी समय है सिनेमा का, और हर कोई इसमें हाथ आजमाना चाहते है, दर्शक भी सिनेमाई रंग में रंग चुके है तो कलाकारों को अपनी प्रस्तुति में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ा। लोकमंच के कलाकार अब सिनेमा के छोटे पर्दे कहे जाने वाले वीडियो एलबम की दुनिया में प्रवेश कर रहे है। मनीष कोठारी जैसे लोक कलाकार जब वीडियो एलबम के माध्यम से दर्शकों के बीच पहुंचते है तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है, चुकी वे उनके नाम से पहले ही परिचित होते है। मनीष कोठारी अभिनीत वीडियो एलबम आकाश चंद्राकर के यूट्यूब चैनल के साथ ही केके और सुंदरानी आदि चैनलस में देखा जा सकता है।
MANISH KOTHARI CG SONG1. Sangwari Kab Aabe2. Paga Ke Kalgi3. Hasi Ma Tore4. Hogev Tor Diwani5. Thokin Maya Dede Vo6. Baje Tor Pairi7. Bamhan Chiraiya8. Man Mante Pirit Ma Re
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...