रंगोबती की शूटिंग पूर्ण



हीरा फिल्म क्रिएसन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म 'रंगोबती' की शूटिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता है अशोक तिवारी और निर्देशन किया है मशहूर विलेन 'पुष्पेन्द्र सिंह' ने। रंगोबती में फिर एक बार दर्शकों के बीच नये किरदार में आ रहे है छालीवुड के सुपरस्टार 'अनुज शर्मा'। 



अनुज शर्मा का किरदार इस बार बहुत कुछ अलग है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे इस फिल्म में महिला स्वांग में दिखेंगे। हमारी छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा में नाचा का विशेष स्थान है जिसमें सारे कलाकार पुरूष होते है और उनमें जो नारी पात्र निभाते है उन्हे तो मंच पर पहचान पाना मुस्किल होता है। ऐसा ही कुछ रोल अब अनुज शर्मा जी फिल्म रंगोबती में करने जा रहे है। अभिनय किस तरह का है, काम कैसा है यह फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा पर इतना तो पक्का है कि वे महिला किरदार में कुछ सीन में नजर आयेंगे। 

बतौर हिरोइन लेजली त्रिपाठी को आप रंगोबती में देखेंगे साथ ही प्रदीप शर्मा, निशांन्त उपाध्याय, शैलेन्द्र भट्ट, तरुण बघेल, उपासना वैष्णव, संतोष यादव, संगीता, संजना, निशा, अन्नू, राजू पांडेय के अलावा विक्रम राज भी अहम किरदार में है। ऑन स्क्रीन युनिट की बात करे तो फिल्म में कैमरा मेन- दिनेश ठक्कर, फाइट मास्टर- जॉनसन अरुण आनंद, संगीत- सुनील सोनी, डांस डाइरेक्टर- निशांन्त उपाध्यय का बेहतरीन काम देखेने को मिलेगा। फिलहाल थोड़ी प्रतिक्षा कीजिये पुष्पेंद्र सिंह की निर्देशन में निर्मित रंगोबती का। 



रंगोबती की ज्यादतर शूटिंग पाटन में हुई है साथ ही कोरबा, कवर्धा, कांकेर, बालोद आदि अंचलों में की गई है। आधी से अधिक स्टोरी को पाटन के आस-पास शूट किया गया है, बाकी अंचलों में गानों की शूटिंग जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर