स्वच्छ भारत के निर्माण में एक संकल्प 'टॉयलेट' एक शौच कथा

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन पहुंचाने में मीडिया की भूमिका भी अहम है। 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती के दिन से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी महाअभियान का शंखनांद करते हुये जो सपने देखे थे वो लगभग अब पूरा होने जा रहा है। अब तक कई गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके है। 



बस एक सोच बदलने की देर है ​सबकुछ संभव है। सोशल मीडिया में लगातार स्वच्छता को लेकर नया-नया अभियान चलाया जा रहा है, श्लोगन, कविता, गीत और फिल्म आदि से आम जनता में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म रीलिज हुई टॉयलेट एक प्रेम कथा जो की दर्शकों के बीच काफी सराहना बटोर रहा है। 



यूट्यूब में भी कई सारी शार्ट फिल्म देखने को मिल रहा है। कुछ ही दिनों पहले यूट्यूब पर टॉयलेट एक शौच कथा अपलोड हुई जिसे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ओडीएफ पर बनाई गई। इस शार्ट फिल्म को कुछ ही घंटों में काफी सारे दर्शकों ने यूट्यूब लाइक और शेयर कर सराहा है।
          'टॉयलेट' एक शौच कथा             








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर