फिल्म ‘रंग रंगीले’ से सारंगढि़या हीरो खगेश जांगड़े ने छॉलीवुड में भरा नया रंग, शानदार पटकथा-संवाद और अदाकारी

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

छत्तीसगढ़ी फिल्म रंग रंगीले का प्रदर्शन प्रदेश के सिनेमाघरों में 1 जुलाई से हो रहा है। राजधानी रायपुर के राज टाकीज, सिटी सिनेमा-  सारंगढ़, चित्रा मल्टीप्लेक्स- कोरबा, मुकुंद मल्टीप्लेक्स- भाटापारा, गोपी टॉकीज- रायगढ़, पद्मिनी मल्टीप्लेक्स- चांपा, शिव टॉकीज- बिलासपुर, विनय सिनेमा- बालोद, मार्को सिनेप्लेक्स- सरसीवां, बालाजी सिनेमा- कसडोल, श्री महल टॉकीज- भटगांव आदि में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रियांश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म रंग रंगीले का निर्देशन किये है फिल्मों के फैक्ट्री के नाम से मशहूर निर्देशक एजाज वारसी ने। पटकथा संवाद लिखे हैं नितेश लहरी ने और संगीतकार है सूरज महानंद। 
Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

इस फिल्म से सारंगढ़ अंचल का प्रतिभावान कलाकार खगेश जांगड़े छॉलीवुड में डेब्यू किये है। खगेश का बतौर नायक यह पहली फिल्म है, हालांकि इससे पहले कई वीडियो एल्बमों में अभिनय के साथ गायकी का भी जलवा दिखा चुके हैं। फिल्म में उनके साथ छॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन मुस्कान साहू नायिका के तौर पर है साथ ही हेमलाल कौशल, मनीषा वर्मा, किस कुर्रे, निधी साहनी, पुनीत सोनकर, डॉ. अजय सहाय, विनोद पांडा, अजय साहू आदि की दमदार अदाकारी है। फिल्म रंग रंगीले की कहानी की बात करें तो नितेश लहरी ने बहुत ही शानदार कॉंसेप्ट और धारदार संवादों से नवाजा है। गरीब किसान के बेटे और अमीर बाप की बेटी की प्रेम कहानी में संस्कार और संस्कृति का बेहतरीन तरीके से समावेश किया गया है। अबतक की छत्तीसगढ़ी सिनेमा में परोसे गये प्रेम कहानी को देखे तो यह उन सभी से काफी अलग है, मनभावन गीत और सुमधूर संगीत फिल्म को ऊंचाई दे रहा है, दर्शक सिनेमाघरों में झुमने लगते हैं।

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

बतौर नायक सारंगढि़या हीरो खगेश जांगड़े ने छॉलीवुड में नया रंग भरने की भरसक कोशिश की है। आंचलिकता के तौर पर देखे तो सिनेमा में रायपुर अंचल के कलाकारों का ही दबदबा रहा है, इस परंपरा को तोड़ते हुये खगेश ने एक नया अध्याय जोड़ा है। जाजंगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सारंगढ़ अंचल तो अपने खास गीत-संगीत के लिये न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिसा, महाराष्ट, झारखंड और यूपी-बिहार में भी लोकप्रिय है। इस अंचल ने दिलीप षडंगी, नितिन दुबे, नीलकमल वैष्णव और कंचन जोशी जैसे कई बड़े कलाकार दिये हैं। एक छत्तीसगढि़या होने के नाते अपनी भाषा में बनी फिल्मों को तो देखना ही चाहिए, और जब कोई नया कलाकार एक छोटे अंचल से आये तो अहमियत और भी बड़ जाता है। फिल्म रंग रंगीले वर्तमान में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहा है, जरूर देखें और कलाकारों को प्रोत्साहित भी करें।

  • फिल्म - रंग रंगीले एल सीजी 
  • प्रोडक्शन - रियांश फिल्म्स
  • सह निर्माता - अनिल चौहान
  • निदेशक - एजाज वारसी
  • कहानी, संवाद, पटकथा - नितेश लहरी
  • कलाकार- खगेश जांगड़े, मुस्कान साहू, हेमलाल कौशल, मनीषा वर्मा, किस कुर्रे, निधि साहनी, डॉ पुनीत सोनकर, अंजलि फाल्गुनी ठाकुर, अभिराज मार्कर्ड, तनु प्रधान, सरोज गार्डे, डॉ अजय सहाय, डॉ संजय तेलंग, विनोद पांडा, आनंद साहू, सुभासनी जार्ज आदि
  • संगीत - सूरज महानंद, परशुराम यादव
  • गीत - सुबोसिंह चौहान, दानी वर्मा, महक रात्रे, बुधराज चौहान
  • कोरियोग्राफी - चंदन डीप, संजू खांडे
  • डीओपी - मुकेश वर्मा, राहुल वर्मा, राजू देवदास
  • एक्शन - धर्मेंद्र सोनी, शैलेंद्र, आनंद साहू
  • संपादक - पीयूष साहू, अशोक हियाल
  • मैकअप - संहाय, मुराद खान, अंजू उराव
  • भाषा - छत्तीसगढ़ी
  • प्रदर्शन - 1 जुलाई 2022
Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar

Muskan Sahu । Khagesh Jangde (Sarangarhiya),।Rang Rangeele Cg Movie official Trailar


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए आपको सादर धन्यवाद...

ब्लॉग में लिखे गये पोस्ट का आधार विश्वस्त सूत्रों, आधिकारिक सोशल मीडिया व संबंधित व्यक्तियों की सार्वजनिक जानकारियां हैं। ब्लॉगर ने इस बात की भी पूरी कोशिश की है कि किसी की निजी ​जीवन या ऐसे तथ्य जिससे व्यक्ति अथवा संस्था की निजता आहत न हो। यदि होता है तो बिना किसी शर्त के पोस्ट हटाने की जवाबदेही है।

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर